Entertainment

सपनों को साकार करने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है : रिद्धिमा तिवारी

Image default
Spread the love

मायानगरी की चमक चुम्बक की भांति सबको आकर्षित करती है, इसके मोह से बचा नहीं जा सकता है। बचपन से ही अभिनय का जुनून रिद्धिमा को मुंबई की ओर खींच लाया। रिद्धिमा का जन्म रांची (झारखंड) के एक मध्यमवर्गीय ब्राम्हण परिवार में हुआ है। उनका फैमिली बैकग्राउंड भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता लेकिन बहुमुखी प्रतिभा की धनी रिद्धिमा के भीतर नृत्य, कला और बेहतरीन अदाएं जन्मजात ही है। उसे अपने कौशल को निखारने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता ही नहीं पड़ी। प्रथमदृष्टया में ही सीखने की उनकी आदत है जो उनकी प्रतिभा को बढ़ाती है। रिद्धिमा बेहद स्वाभिमानी और लगनशील है, जब से वह बड़ी हुई है तभी से अपनी मेहनत से धन कमाती है उसे दूसरों पर निर्भर रहना पसंद नहीं। मॉडलिंग, टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में वह सतत रूप से कार्य कर रही हैं। क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया और कई वेब सीरीज जैसे कि ‘दहेनम, मर्डर मिस्ट्री, जलेबी बाई, मदहोश डायरी, वॉकमैन, किताब की राज, रजनीकांत, मूल की बहू, क्राइम अलर्ट’ में वह काम कर चुकी हैं। इसके अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी उन्हें काम करने का मौका मिला है और आगे भी वह हिंदी, दक्षिण भारतीय और अन्य प्रदेशिक फिल्मों और वेबसीरिज में काम करना चाहती है। अभिनेता रजनीकांत को वह अपना आदर्श मानती हैं और उनके साथ काम करने की उनकी दृढ़ इच्छा है। दक्षिण भारतीय फिल्मों में भारतीय रिवाजों और परिवार को महत्व देने वाले कॉन्सेप्ट रिद्धिमा को पसंद आते हैं। बॉलीवुड की फिल्मों में आधुनिक समय में जो नयापन और नए कॉन्सेप्ट आये हैं इससे भी वह प्रभावित है।
एक अभिनेत्री के तौर पर रिद्धिमा चाहती है कि वह ऐसी भूमिका करे जो लोगों के लिए मिशाल बने, वह कालजयी सिद्ध हो और इसके लिए वह प्रयासरत भी है।
उनका मानना है कि व्यक्ति को अपना एक संकल्प और मंजिल जरूर रखनी चाहिए और उसे पूरा करने के लिए मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति भी रखनी चाहिए। हाँ कभी कभी मंजिल को पाने के लिए बहुत कुछ खोना भी पड़ता है और संघर्षों का सामना करना पड़ता है लेकिन हार मान कर कभी पीछे नहीं जाना चाहिए क्योंकि हम भले गरीब पैदा हुए हो मगर गरीबी में पूरा जीवन नहीं बिताना चाहिए। यह हमारे ऊपर है कि अपने जीवन में हमें क्या चाहिए और उसे कैसे पाया जा सकता है। यहाँ कोई भी अमर नहीं है। सभी का अपना जीवन है इसलिए दूसरों के लिए अपने सपनों की हत्या करना उचित नहीं। अपनी छोटी सी जिंदगी में सबको अपनी खुशी पाने का हक है खास कर हमारी बेटियों को।
रिद्धिमा एक खुशमिजाज और बेहद मेहनती इंसान है। उसे नृत्य और ट्रेवलिंग पसंद है। नई जगह जाना और वहाँ के प्रकृति, इतिहास, सभ्यता और रिवाजों आदि से जुड़ी रोचक जानकारियां जानना पसंद है। नए दोस्त बनाना और जिंदगी को पूरी जिंदादिली से जीना उन्हें अच्छा लगता है। रिद्धिमा कहती है कि खुद पर भरोसा जरूरी है और स्वयं से प्यार करना जरूरी है तभी आप स्वयं को कामयाबी दिलाने की जी जान से कोशिश करोगे और सफलता प्राप्त कर सकोगे। रिद्धिमा को उनके दोस्त मीत कौर और सुप्रिया प्रियदर्शिनी का भी भरपूर सहयोग मिला है। दोनों ने हमेशा रिद्धिमा का उत्साहवर्धन किया है।

  • गायत्री साहू

Related posts

दुबई में वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘बवाल’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़

hindustanprahari

बॉलीवुड में तीन नये गीतों की शानदार लॉन्चिंग, अभिनेता अरबाज खान की रही उपस्थिति

hindustanprahari

अक्षय कुमार अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म “सरफिरा” का फर्स्ट पोस्टर हुआ रिलीज़

hindustanprahari

Leave a Comment