City State Travel

ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर दुर्घटना का शिकार हो गई है।

Image default
Spread the love

भोपाल : देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर दुर्घटना का शिकार हो गई है। दिल्ली से भोपाल वापस आ रही ट्रेन ग्वालियर में दुर्घटना का शिकार हुई।
ट्रेन के सामने गाय के आ जाने से दुर्घटना हुई। बता दें, घटना शाम 6:15 बजे के लगभग हुई। गाय के टकराने से ट्रेन का बोनट खुल गया तथा अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

आपको बता दें दुर्घटना के पश्चात् वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 15 मिनट तक ग्वालियर के डबरा स्टेशन पर खड़ी रही। वहीं, ट्रेन को देखने के लिए आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। रेलवे के टेक्निकल स्टाफ द्वारा स्टेशन पर ही बोनट को ठीक किया गया तत्पश्चात, ट्रेन रवाना हो सकी। ये पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन दुर्घटना का शिकार हुई है। इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस कई बार दुर्घटना का शिकार हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 अप्रैल को भोपाल से मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अभी इस ट्रेन को आरम्भ हुए 1 महीना भी नहीं हुआ तथा ये दुर्घटना का शिकार हो गई। वंदे भारत एक्सप्रेस से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली स्टेशन तक के सफर में 7 घंटे और 50 मिनट का वक़्त लगेगा।

बता दें, वंदे भारत ट्रेन से मवेशियों के टकराने की घटनाओं को लेकर रेलवे प्रशासन बहुत चिंतित है। इन्हें रोकने के लिए कई प्रकार के प्रयास जारी हैं। भारतीय रेलवे इन दिनों आधुनिकता पर जोर दे रहा है। रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है। नई-नई हाई स्पीड ट्रेनें लॉन्च हो रही हैं। इसी कड़ी में सरकार ने भविष्य में पूरे भारत में 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

Related posts

महाराष्ट्र में पुरस्कार समारोह में लू से 13 लोगों की मौत, राज ठाकरे बोले- ‘घटना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन…

hindustanprahari

Woman Shares Transformation A Year After Taking Up Running

hindustanprahari

भव्य बनेगा वृंदावन का बांकेबिहारी कॉरिडोर

hindustanprahari

1 comment

Leave a Comment