Politics

खारघर हीट स्ट्रोक के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार: शरद पवार

Image default
Spread the love

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि खारघर हीट स्ट्रोक हादसे के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है।
पवार ने कहा कि इस हादसे की जांच राज्य सरकार को रिटायर्ड जज से करवाना चाहिए, इससे हादसे के जिम्मेदार लोगों का पता चल सके। शरद पवार ने कहा कि राज्य सरकार के अधीन काम करने वाला अधिकारी इस मामले की छानबीन सही तरीके से नहीं कर सकता है।

शरद पवार मुंबई में आयोजित एक राकांपा कार्यकर्ता शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खारघर में महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम सरकार द्वारा आयोजित किया गया था। इसके बावजूद सरकार ने सावधानी नहीं बरती, यह घटना सरकार की लापरवाही के कारण हुई है। जब गर्मी थी तब भी सरकार ने कार्यक्रम किया। इसके बावजूद सरकार ने सावधानी नहीं बरती, जिससे इस घटना में निर्दोष लोगों की जान गई। शरद पवार ने कहा कि सरकार में शामिल लोग चुनाव से पहले बड़ी ताकत जमा कर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाना चाहते थे। लोगों को अपनी जान गवांकर कीमत चुकानी पड़ी। शरद पवार ने कहा कि देश में सत्ता का दुरुपयोग बहुत ज्यादा हो रहा है। अगर दो बच्चों में झगड़ा हो जाता है तो वे भी ईडी की जांच करवाने की धमकी देने लगे हैं।

दरअसल, आज ही विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री को पत्र लिखकर खारघर हीट स्ट्रोक हादसे की जांच सेवानिवृत्त जज से करवाने की मांग की है।

Related posts

Now, More Than Ever, You Need To Find A Good Travel Agent

hindustanprahari

DriveShare Lets You Rent Your Dream Car From A Car Collector

hindustanprahari

Photo Exhibit Puts Talents, Emotion On Display

hindustanprahari

Leave a Comment