City State

डोंबिवली की केमिकल कंपनी में जोरदार धमाका, 4 लोगों की मौत 30 घायल, 8 लोगों को किया गया सस्पेंड

Image default
Spread the love

(रिपोर्ट : प्रतीक कै. गुप्ता)

डोंबिवली : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में डोंबिवली की एक केमिकल कंपनी में जोरदार धमाके की खबर है. ये धमाका इतना जोरदार था कि इसकी गूंज तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई. इस धमाके में अभी तक 30 लोगों के घायल होने की जानकारी है.जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसी जानकारी कल्याण के डीसीपी सचिन गुंजाल ने दी है.

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका Anudan Chemical कंपनी में गुरुवार दोपहर एक बजे के आसपास हुआ था. धमाके के बाद फैक्ट्री की पार्किंग में खड़े कई वाहन आग की चपेट में आ गए. घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की.

कई कारें जलकर खाक

बता दें कि डोंबिवली फेस टू में अनुदान केमिकल कंपनी के बॉयलर में विस्फोट हो गया। आग इतनी भयावह था कि धुएं के गुबार के साथ विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक आवाज सुनाई दी। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि कंपनी के बगल में हुंडई कार कंपनी के सर्विस सेंटर में भी आग फैल गई जिससे कई कारें जलकर खाक हो गई। इतना ही नहीं, कई और कंपनियां भी इस आग की चपेट में आ गई। दमकल विभाग की लगभग दो दर्जन से अधिक गाड़िया घटना स्थल पर पहुंचकर आग को नियंत्रित करने में जुटी हुई है।

8 लोगों को किया गया सस्पेंड

डोंबिवली आग की घटना पर महाराष्ट्र डीसीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, “डोंबिवली एमआईडीसी में अमुदान केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है। 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया है। घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और अधिक एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं। मैंने कलेक्टर से चर्चा की है और वह भी 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच रहे हैं। एनडीआरएफ, टीडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है।”

घटना स्थल पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे भी पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच चुकी है और यहां से लोगों को हटाने का काम जारी है।

Related posts

मनमोहन जायसवाल और मंगल प्रभात लोढा ने वीर जवानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

hindustanprahari

बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष मनोज सोलंकी का जन्मदिन धूमधाम से संपन्न, डॉ निकेश जैन माधानी ने दी बधाई

hindustanprahari

Why Hasn’t A Woman Run The New York Times Styles Section

hindustanprahari

Leave a Comment