Entertainment

एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड से सम्मानित हुईं 90 वर्षीय गायिका संगीतकारा मधु चंद्रा

Image default
Spread the love

एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड से सम्मानित हुईं 90 वर्षीय गायिका संगीतकारा मधु चंद्रा

मुंबई। वीएस नेशन मीडिया ग्रुप और ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स के संयुक्त तत्वावधान में 6 दिसंबर को अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड समारोह का सफल आयोजन किया गया। जिसमें विविध कार्यक्रमों का भी समावेश रहा। इस अवार्ड समारोह की शुरूआत एवरग्रीन कराओके किंग एंड क्वीन स्पर्धा से की गई। जिसमें 12 महिला और 12 पुरुषों ने अपनी गायिकी के अंदाज बयां किए। इस स्पर्धा को जज करने सेलिब्रिटीज पार्श्व गायिका अनुपमा सी. श्रीवास्तव, गुजराती शकीरा कहलाने वाली देश विदेश में अपनी परफॉरमेंस के जरिए तहलका मचाने वाली अनिता शर्मा, गायक अनिल शर्मा को बुलाया गया। इस स्पर्धा में राजेंद्र कुलकर्णी को एवरग्रीन कराओके किंग और दिव्या पुनीता को एवरग्रीन कराओके क्वीन चुना गया। इसके अलावा इसी कार्यक्रम में कैजाद पटेल के नए एल्बम सॉन्ग ‘मदहोशियों का यार हूं मैं’ को भी लॉन्च किया गया। एमा अवॉर्ड के सीजन 2 में संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लीजेंड, नामचीन और नवोदित प्रतिभाओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। यहां हम बता दे कि वीएस नेशन मिडिया एजेंसी और ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स के द्वारा एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड समारोह का आयोजन एक सार्थक पहल के रूप में गत वर्ष शुरू हुआ।
आयोजक दविंद्र खन्ना का मानना है कि म्यूजिक हमारा सबसे अच्छा मित्र है, आप कितने भी उदास निराश क्यूं ना हो संगीत सुनते ही आप सब भूल जाते है, और म्यूजिक ही सदा से एवरग्रीन रहा है और रहेगा। देवेंद्र ने बताया कि इस अवॉर्ड का उद्देश्य जहां नवोदित प्रतिभाओं को प्रकाश में लाना है वहीं पुराने लीजेंड्स को भी नई पीढ़ी से रूबरू कराना है।
देवेंद्र खन्ना वसई गौरव अवॉर्ड, नारी शक्ति सम्मान, मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट, सिंगिंग कॉन्टेस्ट, डांसिंग कॉन्टेस्ट, म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन वीएस नेशन (वसई, मुम्बई) के बैनर तले करते रहते हैं।
बीते वर्ष इस अवॉर्ड समारोह में लेस्ली लुईस, दिलीप सेन, सुधाकर शर्मा, राम शंकर, तृप्ति शाक्य, शोमा बैनर्जी, कपिल हरीशंकर, राजीव महावीर, रेपर हितेश्वर, विजॉय कश्यप, वास्तविक रॉय, रक्षा श्रीवास्तव, शीरीन फरीद, मनोज टकरिया, अनिता शर्मा, शोना गोंसलवेस, आदि सहित बहुत से संगीत सितारों के साथ म्यूजिक लवर तथा मीडिया के प्रतिनिधियों को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया था।
इस वर्ष सीजन 2 में 90 वर्षीय गायिका संगीतकारा मधु चंद्रा को एवरग्रीन संगीत सम्मान से सम्मानित किया गया।
इनके अलावा वरिष्ठ गायक संगीतकार कीर्ति अनुराग, गायिका अनुपमा श्रीवास्तव, कैजाद पटेल, नायनाज जमादार मुंसफ, राजू टाक, लखन रावल, गीताबेन यादव, मॉडल एक्ट्रेस स्नेहा सिंह, एक्ट्रेस परफॉर्मर शिरीन फरीद, कोरियोग्राफर चैरा फर्नेड्स, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट अन्नू जगताप, कल्पना, गीतकार रवि चोपड़ा, गीतकार एम प्रकाश, गीतकार नीतू सैनी, संगीतकार संजय गौरीनंदन, म्यूजिक अरेंजर राजेश राठौड़, मन्नत हाशमी, राजेश खजनिया, राकेश ओगनिया, आकाश देसाई, डॉ रोशन सकपाल, एंड एक्टर एंकर कमल कुमार घिमिरे जो कि शो को होस्ट भी कर रहे थे उन्हें भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इनके अलावा म्यूजिक समीक्षक का अवॉर्ड राजीव विजयकर को दिया गया, साथ ही पत्रकारों में कृष्ण शर्मा, दिनेश गंभवा, रुतुल कुमार, रेस्मा सामा, विपुल राठौड़, जैयश कुमार आदि का भी सम्मान किया गया।
इस समारोह को सफल बनाने में ससी, अनंत सिंह, मेघा पिथवा, नीतू सिंह के सहयोग का आभार मानते हुए देवेंद्र खन्ना ने कहा कि इस समारोह की सफलता का सारा श्रेय मैं मेरे सहयोगियों को देता हूं उन्हीं की मेहनत से ये कार्यक्रम सफल हो पाया।
इस समारोह के अतिथि जैनब लहरी, रेवती अय्यर, मधु मंगल दास, पंडित जगदीश आचार्य ने भी समारोह की सराहना की।

Related posts

गीत-संगीत के माध्यम से सनातन धर्म की अलख जगा रहा है एस के तिवारी का भार्गव भक्ति यूट्यूब चैनल

hindustanprahari

सोनू सूद ने ओडिशा ट्रेन हादसे में पीड़ित परिवारजनों के लिए शुरू की हेल्पलाइन

hindustanprahari

25 साल बाद फिर सलमान खान-करन जौहर ने मिलाया हाथ, Eid 2024 पर करेंगे बड़े बजट की फिल्म के साथ धमाका

hindustanprahari

Leave a Comment