City

सांसद गोपाल शेट्टी ने दी डॉक्टर सुनीता साह एवं आदित्य गुप्ता को बधाई

Image default
Spread the love

मुंबई। कांदिवली पश्चिम स्थित अबिराही बैंकेट हॉल में दिनाक 15 जुलाई को डॉक्टर सुनीता शुभ नारायण साह एवं आदित्य आलोक कुमार गुप्ता की सगाई बड़े धूमधाम, तथा पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ पंडित वासुदेव महाडकर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
उसी अवसर पर जोड़े को सांसद गोपाल शेट्टी ने बधाई दी। इस सगाई में डॉक्टर सुनीता साह के साथ उनके पिता शुभ नारायण साह, माता श्रीमती गंगादेवी साह, भाई संजीव कुमार साह, मनोज साह, दिलीप कुमार, बहन सरगम साह, भाभी, अजय कुमार, हेमू साह, अनिल, मनोज झा एवं आदित्य गुप्ता के साथ उनके दादा नथमल दास गुप्ता, पिता अलोक कुमार गुप्ता, माता श्रीमति रजनी गुप्ता, मामा नंद किशोर गुप्ता, मामी श्रीमती मोहनी गुप्ता, मौसा विनोद गुप्ता, मौसी श्रीमति मृदुला गुप्ता, चाचा अमित गुप्ता मुख्य रूप से शामिल थे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक मुंबई से बाहर रहने के कारण उपस्थित नहीं हो पाए, उन्होंने अपना शुभ कामना संदेश डॉक्टर सुनीता एवं अदित्य गुप्ता को पत्र द्वारा भेजा। इस इंगेजमेंट (सगाई) में साह परिवार के साथ गुप्ता परिवार के काफ़ी संख्या में सगे संबंधी उपस्थित थे। साह परिवार की तरफ से मेहमानों के लिऐ बढ़िया खानपान की व्यवस्था की गई थी।

Related posts

सिर्फ कंस्ट्रक्शन कॉस्ट पर लगना चाहिए जीएसटी, पोइसर जिमखाना के पब्लिक सेमिनार में उठी आवाज़

hindustanprahari

मीरा भायंदर में पानी बिल में 23 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी

hindustanprahari

एमएनबी होम फॉर द ब्लाइंड संस्था में धूमधाम से सम्पन्न हुआ 68 वां स्थापना दिवस, दिव्यांगजनों ने गाया भजन

hindustanprahari

Leave a Comment