Politics

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के लिए विधायक सुनील राणे ने 100 लड़कियों के बैंक खाते खोलने की योजना का किया शुभारम्भ

Image default
Spread the love

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। बोरिवली के विधायक सुनील राणे के द्वारा 9 वर्ष पूरे होने पर छोटी बच्चियों के नाम से बैंक खाता खोलने की अभिनव योजना का मुंबई में शुभारम्भ किया गया। केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री के द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत योजना यह क्रियान्वित की गई है।
बोरीवली के विधायक सुनील राणे द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत, रविवार को मधुरम बैंक्वेट में आयोजित एक कार्यक्रम में पांचवीं कक्षा तक की 100 बालिकाओं को बैंक बचत खाता पासबुक का वितरण किया गया। सुनील राणे के द्वारा खोले गए प्रत्येक खाते में 1000 रुपये जमा किए गए हैं।
ग़ौरतलब है कि विधायक सुनील राणे द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बालिकाओं की शिक्षा के लिए कंप्यूटर/ टैब, साइकिल वितरण, देशभर शहीद सैनिकों की बेटियों को निशुल्क लैपटॉप वितरित समय समय पर किया जाता रहा है।

Related posts

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में संदीप यादव की उपस्थिति, साथ दिखीं चित्रा वाघ और नवनीत राणा

hindustanprahari

CRMS के अध्यक्ष डॉ प्रवीण बाजपेई की अध्यक्षता में विशाल संयुक्त सभा आगामी मान्यता चुनाव के लिए भरी हुंकार

hindustanprahari

मतदाता २३ अप्रैल तक वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा सकते है

hindustanprahari

Leave a Comment