City

जीवनधारा संघ का आरे रुग्णालय के लिए रास्ता रोको आंदोलन पोलीस के सहयोग से किया गया स्थगित

Image default
Spread the love

मुंबई : जीवनधारा संघ संस्था ने 30 साल से बंद पड़ा आरे रुग्णालय जो गोरेगांव पूर्व में है उसे पूरी तरह से चालू करने के लिए 2 साल से संस्था संघर्ष कर रही है आज फिर आरे रुग्णालय को शुरू करने के लिए सुबह 11.00 बजे से आरे कॉलोनी 5 नंबर सर्कल पर फिर संस्था का रास्ता रोको आंदोलन होना था लेकिन शुरू होने से पहले आरे कॉलोनी के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक शेखर डोंबे ने हस्तक्षेप करके आरे कॉलोनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुभाष दलवी से संस्था के शिष्टमंडल को मिलाकर संस्था का प्रस्ताव रखा जिसे मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रस्ताव माना और बोला मुंबई महानगर पालिका और महाराष्ट्र सरकार को ये प्रस्ताव आगे भेजें जिसमे जीवनधारा संघ के रास्ता रोको आंदोलन को रोकने के लिए उन्हें प्रस्ताव और हॉस्पिटल जल्द चालू होगा जिसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की तरफ से पत्र भी दिया गया जिससे संस्था के लोगो ने रास्ता रोको आंदोलन स्थगित किया । इस मुद्दे की शुरुवात करने वाली महाराष्ट्र प्रदेश युवती सचिव सरिका नायडू ने कहा अगर अब हॉस्पिटल नही चालू हुआ तो जल्द आंदोलन होगा इसी कड़ी में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाण्डेय ने कहा 5 लाख आबादी में 7 किलोमीटर तक कोई और हॉस्पिटल नही आरे रुग्णालय 30 साल से बंद है उसे चालू करने 2 साल से संस्था संघर्ष कर रही कुछ हद तक राहत है जो हॉस्पिटल नाम के लिए खुलता था संस्था के आंदोलन पर 2021 से सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक चालू रहता है लेकिन बाकी सुविधा से वंचित 30 सालो में कितनी जाने गई होगी जिसके लिए आज राष्ट्रीय गोविंद पाण्डेय (भाऊ) ने साफ तौर कहा या तो आप से नही होता तो संस्था को जगह दो 45 दिन में हॉस्पिटल बनाकर चालू भी कर देंगे 21 बेड का या महानगर पालिका का हॉस्पिटल हो या आरे रुग्णालय को तोड़कर वापस इसी हॉस्पिटल को चालू करे नही तो 20 मई 2023 को आरे रुग्णालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठूंगा जबतक हॉस्पिटल के लिए आरोग्य मंत्री नारियल नही तोड़ेंगे तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा इसमें मुख्य रूप से सहयोगी लॉरेंस जताना ने भी कहा संस्था के साथ हर संभव खड़ा रहूंगा ।

Related posts

दिव्यांग व्यवसायी और समाजसेवक नीलोत्पल मृणाल ने ओडिशा ट्रेन के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

hindustanprahari

Fashion | ‘Ironic Pink’ And 4 Other Back-To-School Trends

hindustanprahari

महाराष्ट्र में पुरस्कार समारोह में लू से 13 लोगों की मौत, राज ठाकरे बोले- ‘घटना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन…

hindustanprahari

Leave a Comment