Literature

मार्कण्डेय त्रिपाठी की पंक्ति “राजनैतिक परिवेश”

Spread the love

राजनैतिक परिवेश

दुखी मन बहुत, राजनैतिक दशा से,
खुलेआम देते हैं जन आज़ गाली ।
न तो कोई लज्जा,न संस्कार है अब,
बहुत बेशरम हैं, बजाते हैं ताली ।।

न तो लोकतांत्रिक व्यवस्था सफल अब,
न तो मूल्य केन्द्रित, कहीं आचरण है ।
किसे दोष दें हम, सभी एक सम हैं,
हमारे लिए तो,यह सच में मरण है ।।

वकीलों के सम,लोग आपस में लड़ते,
मगर चाय पीते, सभी साथ मिलकर ।
ठगी जाती जनता,न पहचान इनकी,
चुनावों के पश्चात, चलते हैं तनकर ।।

हुई आज कुर्सी ही विचारधारा ,
निरर्थक ही टी, वी, पर होती बहस है ।
बनाते हमें मूर्ख,सच वे निरंतर ,
बहाना है हाथों में, गीता,कलश है ।।

करोड़ों के बंगले, गाड़ी , नौकर-चाकर,
ये आते कहां से, कृपा कर बताएं ।
हैं बगुला भगत ये, सफल हैं शिकारी,
मगर खुद को निर्दोष ही नित जताएं ।।

मार्कण्डेय त्रिपाठी ।

Related posts

अग्निशिखा मंच द्वारा मातृ दिवस पर कवि सम्मेलन और साहित्यकारों का सम्मान संपन्न

hindustanprahari

अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच का गणतंत्र दिवस पर कवि सम्मेलन संपन्न

hindustanprahari

DriveShare Lets You Rent Your Dream Car From A Car Collector

hindustanprahari

Leave a Comment