Entertainment

ब्रेसलेट के बाद रोलेक्स की ये घड़ी बनी सलमान खान का लकी चार्म, जानिए कितनी है कीमत

Image default
Spread the love

आपने अब तक बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को टर्कॉइज यानी फिरोजी कलर के ब्रेसलेट पहने कई बार देखा होगा।

इस ब्रेसलेट के अलावा सलमान को शायद ही कभी कोई दूसरी एक्सेसरी पहने हुए देखा गया है। लेकिन आजकर एक्टर एक खास घड़ी भी पहने नजर आ रहे हैं। वह एक हाथ में ब्रेसलेट पहने रहते हैं और दूसरे हाथ में एक घड़ी। (Source: @beingsalmankhan/instagram)

यह घड़ी सलमान ने दिसंबर 2022 में अपने 57वें बर्थडे से पहननी शुरू की है। खास बात यह है कि इस घड़ी का कलर भी वहीं है, जो सलमान के ब्रेसलेट का है। इस घड़ी का कलर टर्कॉइज यानी फिरोजी ही है। (Source: Screen Shot)

सलमान अपने ब्रेसलेट को लकी चार्म मानते हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनका नया लकी चार्म ये घड़ी भी बन गई है। इसे वह आजकल हर जगह पहने नजर आ रहे हैं। (Source: @theshehnaazgillfan/instagram)

सलमान हर फंक्शन में इस घड़ी को पहने नजर आए। उन्होंने इस घड़ी को बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी, ‘द कपिल शर्मा शो’, ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पहना हुआ था। (Source: Screen Shot)

अब ये घड़ी एक्टर का लकी चॉर्म है या फिर नहीं ये तो आने वाले दिनों में पता चलेगा। लेकिन आपको बता दें यह कोई मामूली घड़ी नहीं है। यह एक लग्जरी घड़ी है, जो अपनी क्लास और स्टाइल के लिए मशहूर है। गोल्ड से बनी इस घड़ी में हीरे भी जड़े हुए हैं। (Source: @beingsalmankhan/instagram)

18 कैरेट गोल्ड और बेजेल सेट डायमंड की बनी इस रोलेक्स घड़ी की कीमत करीबन 46.8 लाख रुपए बताई जा रही है। (Source: @beingsalmankhan/instagram)

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वो ‘टाइगर 3’ पर भी काम कर रहे हैं। (Source: @beingsalmankhan/instagram)

Related posts

अशोका अवार्ड से सम्मानित हुए लेखक, गीतकार व फिल्मकार अविनाश त्रिपाठी

hindustanprahari

लता मंगेशकर के साथ काम करने वाले संगीतकार शिखर संतोष ने बनाया रोमांटिक सॉन्ग

hindustanprahari

एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘युध्रा’ में अनुभा अरोरा की महत्त्वपूर्ण भूमिका

hindustanprahari

Leave a Comment