City

बहुजन विकास वैद्यकीय अघाड़ी इलेक्ट्रो होमियोपैथी द्वारा आमदार क्षितिज ठाकुर के जन्मदिन पर फ्री मेडीसिन वितरण

Image default
Spread the love

नालासोपारा। वसई विरार के युवा आमदार क्षितिज ठाकुर के जन्मदिवस पर बहुजन विकास वैद्यकीय आघाड़ी और इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में फ्री डायबिटीज चेकअप और फ्री इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन का वितरण किया गया। जिसमें इलेक्ट्रो होम्योपैथी के कई चिकित्सकों ने अपनी सेवा प्रदान की। इस कार्यक्रम का संचालन और व्यवस्थापन बहुजन विकास वैद्यकीय आघाड़ी के संयोजक डॉ आई के सिंह चौहान और इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन और बहुजन विकास वैद्यकीय आघाड़ी के पालघर जिला अध्यक्ष डॉ यू बी सरोज द्वारा किया गया तथा डाइबीटीज और मेटाबॉलिक डिसऑर्डर एक्सपर्ट डॉ जेएस यादव योगाचार्य द्वारा जांच और औषधि वितरण की व्यवस्था की गई। जिसमें सीनियर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ संजय सिंह, डॉ अरुण सिंह का मार्गदर्शन रहा तथा अन्य डॉ कुंदन सिंह, डॉ सी एस यादव, डॉ एस आर यादव, डॉ नितेश विश्वकर्मा, डॉ रमेश शुक्ला, डॉ महिन्द्रा, डॉ आनंद चक्रवर्ती, डॉ सतीश शर्मा ने सहयोग करके कार्यक्रम को सफल बनाया।इसके साथ ही संतोष भवन के नगरसेवक सचिन देसाई का भी बहुत सहयोग रहा। वे खुद उपस्थित रहकर फ्री इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा शिविर की गतिविधियों में हाथ बटाकर सहयोग किया। इसके साथ पूरा चिकित्सक मंडल अपने विधायक क्षितिज ठाकुर से मिलने पहुंचा जहां पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गई।उन्होंने भी चिकित्सकों का बड़े ही आत्मीयता से सम्मान किया और चिकित्सक मंडल उनको जन्मदिन की बधाई और शुभकामना दी।

वहीं इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी विधायक के पिता हितेंद्र ठाकुर (अप्पा) को दी गई, वह भी बड़े आत्मीयता से मिलकर खुशी जाहिर की, और सभी डॉक्टर को इसी तरह से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों को कहीं कोई परेशानी हो तो हमसे मिलें, हम समस्या का समाधान करेंगे।

Related posts

These Fitness Tips Help Take Inches off Your Waistline

hindustanprahari

विशिष्ट अतिथियों को सुभारती अवार्ड वितरित

hindustanprahari

मनमोहन जायसवाल और मंगल प्रभात लोढा ने वीर जवानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

hindustanprahari

Leave a Comment