Entertainment

‘लर्न फॉर अर्न’ योजना के तहत ‘ड्रीम विजन फोटोग्राफी क्लासेज’ का उद्घाटन संपन्न

Image default
Spread the love

गुमनाम जो रहा वह गुनहगार बन गया
जरा सा नाम हुआ तो अवतार बन गया
अपनी अपनी किस्मत है दुनियां में दोस्तों
महफिल ने जिसे चाहा वो कलाकार बन गया..!

सिनेफलक पे छा जाने की मंशा से सभी नवोदित कलाकार बॉलीवुड की ओर अपना रुख करते हैं परंतु यहाँ की स्ट्रगल को आत्मसात कर कर्मपथ पर जो अग्रसर रहते हैं सफलता एक न एक दिन उन्हें गले लगती है। लेकिन ये भी देखा गया है कि बॉलीवुड की धरती पर संघर्ष के दौर में संघर्षशील नवोदित प्रतिभाओं की बहुत बड़ी जमात आर्थिक संकट के चपेट में आकर लक्ष्य को भेदने में विफल हो जाती है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ‘लर्न फॉर अर्न’ योजना के तहत भारतीय फिल्म जगत के चर्चित स्टील फोटोग्राफर इंद्रजीत औरंगाबादकर और अरविंद सिन्हा संयुक्त रूप से ओशिवारा, मुंबई स्थित लिंक प्लाजा में संचालित लुक्स स्टूडियो में 3 माह का बेसिक फोटोग्राफी और 6 माह का कमर्शियल फोटोग्राफी का कोर्स 8 मार्च से ‘ड्रीम विजन फोटोग्राफी क्लासेज’ के बैनर तले शुरू किए हैं। ‘लर्न फॉर अर्न’ योजना के तहत शुरू किया गया यह कोर्स फिल्म विधा से जुड़े किसी भी क्षेत्र में संघर्षरत नवोदित प्रतिभाओं के लिए और फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। 40 के दशक से ही औरंगाबादकर परिवार का जुड़ाव भारतीय फिल्म जगत से बतौर सिने स्टील फोटोग्राफर रहा है। स्व राम औरंगबादकर, श्याम औरंगाबादकार और जगदीश औरंगाबादकर ने अपना बहुमूल्य योगदान भारतीय फिल्म जगत को दिया है। स्व राम औरंगबादकर के पुत्र इंद्रजीत औरंगाबादकर फिलवक्त बॉलीवुड में काफी सक्रिय हैं। प्रसिद्ध फिल्मकार बी आर चोपड़ा, जैनेंद्र जैन और अनिल शर्मा जैसे कई अन्य नामचीन शख्सियतों और अभिनेता राज बब्बर को अपनी सेवा दे चुके स्टील फोटोग्राफर अरविंद सिन्हा 70 के दशक से आज तक क्रियाशील हैं। बकौल फोटोग्राफर अरविंद सिन्हा फोटोग्राफी एक ऐसी कला है, जिसका उपयोग हर कोई करना चाहता है, लेकिन इसमें महारत हासिल करने के लिए बहुत अभ्यास और दृढ़ता की आवश्यकता होती है। एक फोटोग्राफर उन चित्रों का निर्माण करते हैं जो एक कहानी बताते हैं, एक आंतरिक संदेश देते हैं या एक घटना रिकॉर्ड करते हैं। आज के समय में जिस तरह से विज्ञापन और मीडिया के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है, उससे फोटोग्राफी के क्षेत्र में जॉब्‍स ऑप्‍शन में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इस समय सबसे ज्‍यादा पैसे फिल्म, फैशन और वाइल्‍ड लाईफ फोटोग्राफर बनने में है, इसमें आप एडवेंचर के साथ प्रतिमाह लाखों रूपए कमा सकते हैं। हमने ‘लर्न फॉर अर्न’ योजना के तहत नवोदित प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने के उद्देश्य से शुरू किया है ।

Related posts

‘वरदाराज गोविन्दम’ फिल्म में एक क्रांतिकारी संदेश है जो पैन इंडिया होगी रिलीज

hindustanprahari

अशोका अवार्ड से सम्मानित हुए लेखक, गीतकार व फिल्मकार अविनाश त्रिपाठी

hindustanprahari

अक्षय कुमार की तरह एक्शन फिल्म में काम करना चाहती है दीक्षा शर्मा

hindustanprahari

Leave a Comment