Entertainment

दीनदयाल कामधेनु गऊ अनुसंधान केंद्र की प्रस्तुति ‘गोदान’ के लिए शान का स्वर रिकॉर्ड

Image default
Spread the love

दीनदयाल कामधेनु गऊ अनुसंधान केंद्र की प्रस्तुति ‘गोदान’ के लिए शान का स्वर रिकॉर्ड

मुम्बई। दीनदयाल कामधेनु गऊ अनुसंधान केंद्र की नवीनतम प्रस्तुति ‘गोदान’ के एक गाने की रिकॉर्डिंग पिछले दिनों अंधेरी (पश्चिम), मुम्बई स्थित साउंडियाज Soundideaz स्टूडियो में सम्पन्न हुई।
रिकॉर्डिंग के पूर्व मुम्बई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संचालक डॉ सतीश ने नारियल तोड़ कर भगवान श्री गणेश की पूजार्चना की। गाने की रिकॉर्डिंग के क्रम में जयनन्द कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बाला साहेब चौधरी करवा क्षेत्र संघ संचालक (पश्चिम उत्तरप्रदेश), महेश गुप्ता अध्यक्ष कामधेनु गऊ अनुसंधान केंद्र मथुरा, हरिशंकर कामधेनु अनुसंधान केंद्र मथुरा, महेंद्र जी भाई क्षेत्र प्रचारक पश्चिम उत्तरप्रदेश/उत्तराखंड और सभी संघ समितियों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ज़ूम मीटिंग के द्वारा ऑनलाइन रिकॉर्डिंग स्टूडियो से जुड़े रहे।
इस अवसर पर रिकॉर्डिंग स्टूडियो में प्रोड्यूसर संदीप मारवाह का जन्मदिन केक काटकर पूरी प्रोडक्शन टीम के द्वारा मनाया गया। गीतकार समीर द्वारा लिखे गीत ‘जय गऊ जय गोपाला…’ को बॉलीवुड के फेमस सिंगर शान एवं कोरस ने स्वर दिया।
विश्व प्रसिद्ध लेखक मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘गोदान’ पर आधारित इस फिल्म के निर्मातद्वय विनोद कुमार चौधरी व संदीप मारवाह हैं। भारतीय फिल्म जगत के चर्चित निर्देशक अशोक त्यागी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के कैमरामैन बिनोद प्रधान, एक्शन डायरेक्टर बब्बू खन्ना, ध्वनि अनूप देव और संगीतकार ऋजु रॉय हैं।

रिपोर्ट – संतोष साहू

Related posts

डॉ. मीहिर कुलकर्णी निर्मित और देव गिल अभिनीत फिल्म “अहो विक्रमार्का” का टीजर हुआ रिलीज

hindustanprahari

Apple MacBook Air Vs. Microsoft Surface Laptop

hindustanprahari

Why Hasn’t A Woman Run The New York Times Styles Section

hindustanprahari

Leave a Comment