City

डॉ निकेश जैन माधानी से हॉस्पिटल में मिलने पहुँचे शिवसेना नेता आनंद दुबे

Image default
Spread the love

डॉ निकेश जैन माधानी से हॉस्पिटल में मिलने पहुँचे शिवसेना नेता आनंद दुबे

मुम्बई। बिजनेसमैन डॉ निकेश ताराचंद जैन माधानी को स्वास्थ्य में खराबी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। कॉर्डिस क्रिटिकल हॉस्पिटल में डॉक्टर रघुवीर सिंह और डॉक्टर सिद्धार्थ मुनेश्वर की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है।
यह समाचार मिलते ही शिवसेना नेता व मीडिया प्रवक्ता आनंद दुबे ने हॉस्पिटल जाकर निकेश जैन से भेंट की और उनका मनोबल बढ़ाया।
निकेश जैन ने कहा कि आनंद दुबे (शिवसेना नेता एवं मीडिया प्रवक्ता) ने हॉस्पिटल आकर मुझसे और डॉक्टरों से मुलाक़ात की और मेरे स्वास्थ्य के बारे में हालचाल लेते हुए जल्द ठीक हो जाने की कामना की। मेरे बड़े भैया जैसे निस्वार्थ नेता जी को मैं डॉ निकेश जैन और माधानी परिवार की तरफ से सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ।
विदित हो कि अभी हाल ही में डॉ निकेश जैन माधानी सुप्रसिद्ध अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे, मालाड दिंडोशी के एसीपी संजय पाटिल, यूनियन लीडर अभिजीत राणे के हाथों दादासाहेब फाल्के अवार्ड प्रस्तुत आईआईएफए अवार्ड 2023 मिला है।
इसी महीने डॉ. निकेश अभिनेता विंदू दारा सिंह के हाथों आत्मनिर्भर एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित हुए जिसका आयोजन साक्षात इंटरटेनमेंट के संस्थापक राम कुमार पाल और मुम्बई रफ्तार न्यूज चैनल के सीईओ शैलेश पटेल ने किया था।
आपको बता दें कि कुछ माह पूर्व दिल्ली में डॉ निकेश ताराचंद जैन माधानी को वर्ल्ड पीस ऑफ यूनाइटेड नेशन यूनिवर्सिटी द्वारा प्रसिद्ध अभिनेत्री काजल अग्रवाल एवं भारतीय पहलवान नरसिंह पंचम यादव के हाथों ऑनरेरी डॉक्टरेट डिग्री एवं बिजनेस अवार्ड मिल चुका है।
इसके अलावा पिछले साल 2022 में निकेश जैन मधानी को महाराष्ट्र राज्य के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों गऊ भारत भारती अवार्ड तथा इस वर्ष कैबिनेट मंत्री परषोत्तम रूपाला (मत्स्य, दुग्ध व उद्योग मंत्री) के हाथों से गऊ भारत भारती सर्वोत्तम सम्मान 2023 एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुरस्कार 2023 प्राप्त हुए हैं। उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव पुरस्कार 2021 भी मिल चुका है। पिछले दिनों ब्राइट आउटडोर के सीएमडी योगेश लखानी ने अपने जन्मदिन पर निकेश जैन को बिज़नेस आइकॉनिक ब्राइट अवार्ड एवं ब्राइट आउटडोर बी.एस.सी आईपीओ आने की खुशी में बिज़नेस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया। निकेश को परफेक्ट वुमेन अचीवर अवॉर्ड, गोल्डन ह्यूमेनिटी अवॉर्ड भी मिल चुका है। वहीं आईपीएस कृष्ण प्रकाश नायर 2021 और 2022 में उन्हें अवॉर्ड देकर सम्मानित कर चुके हैं।
डॉ निकेश जैन मधानी फाइनेंस एडवाइजर हैं इनके कई बिजनेस हैं जैसे कि मधानी फाइनेंस, मधानी एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन, मधानी ट्रेडिंग कंपनी, मधानी न्यूज लाइव 24×7 और मधानी इंटरप्राइज इत्यादि। इसके साथ ही निकेश की माँ के नाम पुष्पा गृह उद्योग कंपनी और पुष्पम पापड़ कंपनी है।
डॉ. निकेश ताराचंद जैन मधानी ने एक हिंदी कॉमेडी फिल्म प्रोड्यूस की है। इसके पहले उन्होंने 12 म्यूजिक एल्बम ओर शॉर्टफिल्म को यूट्यूब चैनल माधानी एंटरटेनमेंट और प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
निकेश ताराचंद जैन मधानी ने लॉ बुक में इतिहास बनाया है। दरअसल उनके ऊपर 2014 में ईडी पीएमएलए का केस हो गया था। फिर उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ते हुए 2017 में सुप्रीम कोर्ट से धारा 45 ए रद्द हुआ जिससे कानून के किताब में डॉ निकेश जैन मधानी का नाम दर्ज हुआ और उनके ऊपर लगे धारा को हटाने में प्रसिद्ध वकील मुकुल रोहतगी ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। निकेश जैन की कानून लड़ाई में जाने माने वकील साजल यादव, वकील नेमीचंद शर्मा और वकील मनीष वोरा ने भी सहयोग किया।
डॉ. निकेश ताराचंद जैन मधानी सबसे सफल व्यवसायी रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम आदानी और लक्ष्मी मित्तल से प्रेरित हैं।

  • संतोष साहू

Related posts

2024-25 अंतरिम बजट में एम.आर.वी.सी. के एम.यू.टी.पी. परियोजनाओं के लिए बजट आवंटन

hindustanprahari

Photo Exhibit Puts Talents, Emotion On Display

hindustanprahari

बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा हो सुनिश्चित, राष्ट्रीय परशुराम सेना की सरकार से मांग

hindustanprahari

Leave a Comment