City mobile reporter

मुंबई में 2575 दिन के ‘बागेश्वर गणपति बप्पा’ का होगा विसर्जन कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज होगी शामिल

Image default
Spread the love

मिरा-भायंदर : इस बार मुंबई के मीरा भयंदर में 2575 दिवसीय  बागेश्वर गणपति बप्पा का विसर्जन होगा जिसमे फ़िल्मी दुनिया से कई हस्तियां इस शुभ अवसर पर होगी शामिल, राजस्थान के जालोर जिले के बासड़ा धनजी गांव के व्यक्ति   लक्ष्मण कुमार वैष्णव (  MD Rekola PR )ने मुंबई में अपने घर पर 5 सितम्बर 2016 में गणपति बप्पा की स्थापना की थी, उनके दिल में था की में बप्पा को सात साल तक बिठा के रखूँगा बप्पा का कोई  नाम नहीं  था  लेकिन जब 2020 में लक्ष्मण बागेश्वरधाम गया और वहा बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री जी से मिले और बिना बताये महाराजजी ने गणपति स्थापना की बात कही तब से लक्ष्मण ने बप्पा का नाम श्री बागेश्वर गणपति रखा !  24 सितम्बर के दिन बागेश्वर गणपति बप्पा का  विसर्जन होगा जिसमे अभिनेता निर्भय वाधवा जिन्होंने  ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ सीरियल में हनुमानजी  का रोल किया था इनेक अलावा तेनालीरामा, क़यामत की रात, महाभारत, महाकाली और भी कई बड़े टीवी शोज में काम कर चुके है  |
अभिनेता टीटू वर्मा भी इस शुभ अवसर पर शामिल होंगे, टीटू वर्मा ने कही बड़ी बड़ी फिल्मों में काम किया है जैसे गुडबाय, लाल सिंह चड्ढा, वाह ज़िन्दगी, गंगूबाई काठीयावाड़ी, टोटल धमाल, चलो दिल्ली, कसाई, टर्टल, सिर्फ एक फ्राइडे, के अलावा कोन बनेंगी शीखरवटी, कैंडी, क्रेशकॉर्स, हीरामण्डी, शी-2, रंगबाज़-3 जैसी वेब सीरीज में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं, इनके अलावा अभिनेत्री कर्णिका सिंह भी मौजूद  होगी कर्णिका सिंह ने कई हिंदी म्यूजिक में काम किया, हिंदी के अलावा पंजाबी म्यूजिक एतबार में भी काम किया है कर्णिका सिंह की फिल्म आ रही है जिसमे  बॉलीवुड  मूवी  “वेलकम to
 बजरंगपुर ” एक्टर  श्रेयस  तलपड़े के  साथ नज़र आएगी. कर्णिका सिंह साउथ की मूवी जो  भारत की  फर्स्ट  वर्चुअल  रियलिटी  VR 360  मूवी ‘स्टारगेट’ में   एलियन  के रोल  में नज़र आएगी, हॉलीवुड फैशन डिज़ाइनर अंजलि फौगाट भी शामिल होगी अंजलि फौगाट ने अमेरिका में रहकर कई हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ काम किया,  बाल कलाकार माहि सोनी भी इस प्रोग्राम में शामिल होगी, टीवी और फिल्म निर्माता सोमजी आर शास्त्री, अभिनेता भरत अजमानी और  हॉलीवुड बॉलीवुड प्रोडक्शंस के CEO शॉन कत्याल, मुंबई से कल्पना वर्मा, दिलीप त्रिवेदी नविन वर्मा, शैलू सोनी, चुनीलाल चौधरी, कांतिलाल पुरोहित जगदीश पुरोहित, शामिल होंगे!

Related posts

वसई विरार नगर निगम में 29 गांवों का समावेश, 31 हजार आपत्तियों पर कलेक्टर कार्यालय में सुनवाई

hindustanprahari

स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

hindustanprahari

Google Home One-ups Amazon Echo, Now Lets You Call phones

hindustanprahari

Leave a Comment