Entertainment

महिमा चौधरी के हाथों विशिष्ट लोगों को मिला फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड

Image default
Spread the love

महिमा चौधरी के हाथों विशिष्ट लोगों को मिला फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड

मुम्बई। मुक्ति ऑडिटोरियम में फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड (सीजन वन) का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। अवार्ड शो में आकर्षण का केंद्र टीवी, फिल्म से जुड़े लोग रहे। इस कार्यक्रम में अभिनेत्री महिमा चौधरी, अभिनेता मुकेश ऋषि, अभिनेत्री पूनम झावर, रीवा चौधरी, भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी, संगीतकार दिलीप सेन और कॉमेडियन सुनील पाल जैसे कई दिग्गज कलाकार पुरस्कृत हुए साथ ही इन्हीं सेलिब्रिटी कलाकारों ने अपने हाथों से उभरते हुए कलाकारों, समाजसेवकों, व्यवसायियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इनके अलावा कथक डांसर अपर्णा राव, शिल्पा गाँधी, शैली मित्रा, साजिद खान, रॉकस्टार सिंगर चिंतन बाकीवाला, मंगेश वगाधले, निर्माता निर्देशक के सी बोकाडिया, मुस्तफा यूसुफअली गोम, एक्टर रोहित राज, अभिनेता बृजगोपाल, निर्माता मोहन नादर, गजेन्द्र श्रीवास्तव, अधिवक्ता विक्रम सिंह, संजय सिंह (क्रिएटिव एडिटर), वास्तु एक्सपर्ट बसंत राय वासिया, महेंद्र श्रीवास्तव, निकेश ताराचंद शाह जैन, अनिता सिसोदिया (डायरेक्टर, कृतिका फिल्म्स प्रोडक्शन), गुजराती स्टार किरण आचार्य, योगेंद्र श्रीवास्तव, यूनुस एम पठान (गारमेंट एक्सपोर्टर) को भी फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड प्राप्त हुआ।
अवार्ड पाने की श्रेणी में कई अभिनेता और अभिनेत्री, गायक, फिल्म निर्माता, संगीतकार, नेता और समाजसेवक शामिल रहे।
इस अवार्ड शो के स्पॉन्सर खालिद खान (एसकेके बिल्डर एंड डेवलपर), मुकेश गुप्ता (तिरुपति बालाजी मीडिया), को स्पॉन्सर बाबू भाई पटेल (सीताराम इंफ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड) और धर्मदास रमानी (द्वारिका फैमिली पार्क) थे।
तन्मय सेन गुप्ता (बिन्स एंटरटेनमेंट) और पुनीत खरे (मयूरी मीडिया वर्क के संचालक) ने इस इवेंट को सफलतापूर्वक आयोजित किया।
इस अवसर पर महिमा चौधरी ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी और उनको प्रोत्साहित किया। अभिनेता मुकेश ऋषि ने कहा कि हर अवार्ड के पीछे एक सोच और मेहनत होती है। कलाकार अपनी कला को निखारते रहें क्योंकि उनकी कला एक न एक दिन अवश्य सम्मानित होगी। कार्यक्रम में आयोजक तन्मय सेन गुप्ता और वरिष्ठ फिल्म प्रचारक पुनीत खरे ने सेलिब्रिटी कलाकारों का आभार जताते हुए कहा कि आप सभी ने इस अवार्ड शो की गरिमा बढ़ाई। उभरते कलाकार दिल से अपनी कला का प्रदर्शन करें ताकि हम आपको हमेशा सम्मानित कर सकें। सुनील पाल ने मंच पर मिमिक्री करके सबको खुश कर दिया।

Related posts

Discussion: Millennials Aren’t All London Luvvies

hindustanprahari

श्री राधा निकुंज विद्या भवन में हुई फिल्म ‘जिंदगी तेरे नाम’ की शूटिंग

hindustanprahari

Overeating Healthy Food Is As Bad As Eating Junk Food

hindustanprahari

Leave a Comment