Entertainment

देश विदेश में 400 से अधिक लाइव परफोर्मेंस दे चुकी हैं दिव्या प्रधान

Image default
Spread the love

मुंबई। 400 से अधिक बार लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस देने वाली और देश सहित विदेशों में सफलता पूर्वक सिंगिंग शो करने वाली सिंगर और अभिनेत्री है दिव्या प्रधान। दिव्या ने भारत ही नहीं सिंगापुर, दुबई, नेपाल, थाईलैंड आदि देशों में जाकर अपना सिंगिग लाइव शो किये हैं। दिव्या की आगामी कई म्यूजिक वीडियो आ रही है जिसमें वो गायन के साथ अभिनय कर रही है। जिनके नाम ‘हुक्का’, ‘बारिश की बूंदे’, ‘लबों पे तेरा नाम’ मुख्य है। इससे पहले उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है और कुछ में सिंगिंग भी की है। ‘मेरे प्रभु श्री राम’ और ‘ये दिल सूफियान’ म्यूजिक वीडियो प्रसिद्ध है। दिव्या प्रधान साउथ फिल्मों में भी काम कर रही हैं। फिल्म ‘रंगा भाई रेड्डी’ में दिव्या ने तांत्रिक की भूमिका निभाई है। दिव्या को मॉडलिंग करना अच्छा लगता है जिसके लिए वह एड फिल्म, रैम्प वॉक और फैशन शो करती रहती है।
दिव्या कहती है कि सिंगिग उनका जुनून है, वह अपने जीवन में गायन को पहला दर्जा देती है। पंडित रमाकांत तिवारी के मार्गदर्शन में उन्होंने सेमी क्लासिकल गीत गायन की शिक्षा ली है। हिंदी, हरयाणवी और भोजपुरी में उन्होंने ढेरों गीत गाये हैं। दिव्या ने कई भोजपुरी के मशहूर कलाकारों और गायकों जैसे मनोज तिवारी, रवि किशन आदि के साथ गाना गाया है। वह भजन, लोकगीत, फिल्मी गीत और प्लेबैक गाने गाती रहती हैं और लाइव परफॉर्मेंस भी देती है। उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘हैप्पी राय प्रोडक्शन’ है जिसके बैनर तले शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज का निर्माण होता रहता है। इसके अंतर्गत वह नए कलाकारों को मौका देती हैं। 2013 में गाज़ीपुर में वह छात्रसंघ के चुनाव लड़ी थी। उनकी तमन्ना है कि निकट भविष्य में वह राजनीति जगत में अपना पदार्पण जरूर करेंगी। फ़िलहाल वह अपने सिंगिग कैरियर में अधिक ध्यान दे रही है।
दिव्या उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर (बनारस) की रहने वाली है। वह कहती हैं कि वह एक ऐसे छोटे शहर की लड़की है, जहाँ फैशन तो दूर की बात है अच्छे कपड़े खरीदने के लिए दूर शहर आना पड़ता था। जब वह पढ़ाई कर रही थी तभी से उनके मन में इच्छा थी कि वह सारी दुनिया को देखे। अपने छोटी सी जगह से बाहर आये और कुछ ऐसा बेहतर काम करें कि परिवार और समाज को उन पर गर्व हो। उन्होंने बताया कि शुरुआत में अज्ञानता और आधुनिकता ने आंखों में पट्टी बांध दी थी, पर अनुभव ने दूरदर्शिता बढ़ा दिया। उन्हें समझ आया कि आप ऐसा काम करो जिससे आपकी छवि ऐसी बने कि लोग और परिवार सबको अच्छा लगे और उन्हें आपको देखने और सुनने में झिझक महसूस ना हो।
दिव्या आगे कहती है कि फिल्मों की रंगीन दुनिया अलग होती है जिसमें समय के अनुरूप आपको काम करना पड़ता है, मगर वर्तमान समय में कुछ घर की महिलाएं, लड़कियां यहाँ तक कि स्कूल की बच्चियां भी रील्स बनाने और खुद को जल्दी फेमस बनाने के चक्कर में जो अश्लीलता परोस रही है वह सही नहीं है। भविष्य में यह उनके लिए ही परेशानी का सबब सिद्ध होगी। दिव्या कहती है कि आप स्वयं पर और अपनी योग्यता पर विश्वास रखें। धैर्य बनाये और सही समय का इंतजार करें आपको आपकी मंजिल और कामयाबी की सीढ़ी जरूर मिलेगी। जल्दी प्रसिद्धि पाने के चक्कर में शॉर्टकट लेना हमेशा सही फैसला नहीं होता। वह चाहती है कि बतौर गायक वह लोगों के दिल में अपनी अच्छी छाप छोड़े।

Related posts

‘लवयापा’ की जोड़ी जुनैद ख़ान और ख़ुशी कपूर को सलमान खान से मिली सराहना तो शाहरुख खान ने की गाने की तारीफ

hindustanprahari

“King of King” हुसैन मकरानी के जन्मदिन पार्टी में युवाओं का जबरदस्त जोश

hindustanprahari

क्षितिज सिंह बॉलीवुड में एक नए एक्शन स्टार के रूप में देंगे दस्तक

hindustanprahari

Leave a Comment