City

आकाश शेट्टी द्वारा आयोजित श्री द्वारका साई उत्सव 2025 में बॉलीवुड सेलिब्रिटी ईशा कोप्पिकर और हेमा शर्मा की उपस्थिति

Image default
Spread the love

मुंबई। आजाद भगत सिंह युवा मोर्चा द्वारा आकाश शेट्टी के नेतृत्व में गोरेगांव स्थित अन्ना भाऊ साठे मैदान में भव्य कार्यक्रम ’द्वारका साईं उत्सव 2025’ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन के युवा अध्यक्ष आकाश शेट्टी की देख रेख में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर, बिग बॉस फेम हेमा शर्मा सहित बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारे और सैकड़ों कलाकार साईं भजन संध्या में सम्मिलित हुए और प्रसाद ग्रहण किया।
ईशा कोप्पिकर ने कहा “मैं हमेशा से साईं नाथ की अनन्य भक्त रही हूँ और आज मैं यहां पर श्री साईं नाथ महाराज का आशीर्वाद लेने आई हूं। आकाश शेट्टी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। ईशा ने इस भक्तिमय माहौल में भक्तों के बीच जा कर अपने हाथों से प्रसाद का वितरण किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए आकाश शेट्टी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी श्री साईनाथ महाराज की कृपा से ’श्री द्वारका साईं उत्सव’ हर्ष और उल्लास के साथ सम्पन्न हो रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में योगदान करने वाले सभी स्नेही जनों का धन्यवाद। यह उत्सव हर वर्ष और भी अधिक भव्यता के साथ सम्पन्न हो यह जिम्मेदारी हम सभी की है।
बिग बॉस-18 की कंटेस्टेंट रह चुकी एक्ट्रेस हेमा शर्मा ने कहा “बिग बॉस में जाने से पहले मैने साईं बाबा से अर्जी लगाई थी जो पूरी हुई थी। मैं साईं बाबा की एकनिष्ठ भक्त हूँ। यह आयोजन उन्हीं की कृपा से संपन्न हो रहा है जिसका जरिया आकाश भास्कर शेट्टी जी बने हैं। यह एक वार्षिक उत्सव है जो हर वर्ष साईं बाबा के भक्तों के लिए आजाद भगत सिंह युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें हजारों भक्त शामिल होते हैं और महाप्रसाद ग्रहण करते हैं।

Related posts

वृद्ध मित्र ने वृद्धों के जीवन में सुधार के लिए शुरु किया जागरूकता अभियान

hindustanprahari

भाईदूज के मौके पर राजन नाइक की प्यारी बहनों ने औक्षण (आरती) की।

hindustanprahari

बहुजन विकास आघाड़ी का पालघर लोकसभा चुनाव प्रचार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।

hindustanprahari

Leave a Comment