City Politics State

सांसद राजन नाइक के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर को सहज प्रतिक्रिया!

Spread the love


विरार : नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक राजन (अप्पा) नाइक बुधवार 11 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाएंगे. इस जन्मदिन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा और राजन नायक मित्र मंडल की ओर से और साथिया ब्लड बैंक के सहयोग से 10 दिसंबर, मंगलवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक ‘रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया.

नालासोपारा (पश्चिम) में एसटी डिपो रोड के पास गैलेक्सी ऑडिटोरियम में आयोजित ‘रक्तदान शिविर’ को सहज प्रतिक्रिया मिली। इस शिविर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिकों ने भी हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में रक्तदान किया. विधायक राजन नायक और भाजपा पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। आयोजक विनीत तिवारी एवं विधायक राजन नायक ने सभी रक्तदाताओं एवं साथी पदाधिकारियों को उनके मौलिक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस शिविर में 181 में से 21 ऐसी प्यारी बहन के साथ; जिला प्रचार अधिकारी मनोज बारोट ने मीडिया को जानकारी दी कि 155 लोगों ने रक्तदान किया है.

Related posts

CRMS के अध्यक्ष डॉ प्रवीण बाजपेई की अध्यक्षता में विशाल संयुक्त सभा आगामी मान्यता चुनाव के लिए भरी हुंकार

hindustanprahari

पूर्व सांसद डॉ. सुनील बलिराम गायकवाड़ ने योग चिकित्सक परीक्षा उत्तीर्ण की

hindustanprahari

मुंबई के कोविड सेंटर घोटाले में उद्धव गुट के सूरज चव्हाण ED के सामने हुए पेश, पिछले साल दर्ज हुआ था मामला

hindustanprahari

Leave a Comment