Uncategorized

गणेश चतुर्थी पर आमिर खान ने बहन निखत और उनके परिवार संग की पूजा

Image default
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान हाल ही में अपनी बहन निखत और उनके पति संतोष के साथ उनके घर पर गणेश चतुर्थी मनाते हुए देखे गए। खान परिवार इस उत्सव को साथ में मानने के लिए इकट्ठा हुआ और आमिर अपनी बहन और उसके परिवार के साथ पारंपरिक समारोहों में शामिल हुए, जिससे यह खास मौका गर्मजोशी और उत्सव से भर गया।
इस मौके पर आमिर ने पारंपरिक कपड़े पहने, रस्मों में हिस्सा लिया और अपने अपनों के साथ समय बिताया। सांस्कृतिक और पारिवारिक महत्व के लिए मशहूर इस त्यौहार को पारंपरिक समारोहों और खुशियों के साथ मनाया गया।
वर्क फ्रंट पर, आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस फिल्म में आमिर खान, जेनेलिया देशमुख के साथ काम कर रहे हैं और अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभा रहे हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है, जिसमें फिल्मों के प्रति आमिर के समर्पण और लगन को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखना खास होगा।

Related posts

Gadgets | Would You Strap On A VR Headset For Hours?

hindustanprahari

DriveShare Lets You Rent Your Dream Car From A Car Collector

hindustanprahari

Overeating Healthy Food Is As Bad As Eating Junk Food

hindustanprahari

Leave a Comment