मुंबई : मुंबई मे लोकसभा का ५ वा चरण का चुनाव खत्म होते ही महाराष्ट्र सरकार के परिवहन विभाग ने ऑटो रिक्शा चालकों को लेट पासिंग करने पर प्रतिदिन ५० रू का फाईन मंगलवार २१ तारीख से लागू कर दिया, जिससे रिक्शा चालकों मे रोष का माहोल देखा जा रहा है, रिक्शा चालकों का कहना है की सरकार / प्रशासन हम रिक्शा चालकों पर जुल्म कर रही है, हम दिन का ५०० से ७०० रुपय कमाते है, लेकिन इसमें से भी हमारा जीवन व्यापन नही हो पा रहा है, और अगर इतना फाईन आरटीओ ने लगाना चालू कर दिया तो हम क्या करेंगे। इनकी समस्याओं को देखते हुए अखिल भारतीय वाहतुक चालक मालक संघ (यूनियन) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री / परिवहन मंत्री एकनाथ शिंदे, परिवहन आयुक्त कार्यालय और प्रादेशिक परिवहन कार्यालय अंधेरी पश्चिम को पत्र के माध्यम इनकी समस्याओं के निवारण के लिए पत्र लिखा, यूनियन के संचालक एवम रिक्शा चालकों को उम्मीद है की सरकार / प्रशासन जल्द से जल्द इनको फाइन से मुक्त करेगी।