City

अपना दल एस मुम्बई कार्यालय का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

Image default
Spread the love

अपनादल एस मुम्बई कार्यालय का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

मुम्बई प्रदेश अपनादल एस का सन्तोष नगर बीएमसी कालोनी गोरेगांव पूर्व में कार्यालय का उद्घाटन महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी महेंद्र वर्मा द्वारा किया गया। मुम्बई प्रदेश युवा मंच के कार्यकारी अध्यक्ष एवं अनुसूचित जनजाति के मुम्बई प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार का यह जनसम्पर्क कार्यालय घोषित किया गया। साथ ही महारष्ट्र प्रदेश प्रभारी के 60 वर्ष पूर्ण होने पर उनका जन्मदिन भी केक काटकर मनाया गया। वहीं सैकड़ो गरीब लोगों को अन्नदान स्वरूप भोजन भी करवाया गया। जनजागृति संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सी.आर. सरोज के नेतृत्व में महाराजा बिजली पासी की जयंती अपनादल एस कार्यालय में मनाई गई, जिसका संचालन डॉ. सी.आर.सरोज ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुम्बई प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सरोज ने कहा कि महाराजा बिजली पासी लखनऊ के बिजनोर गढ़ में अवध प्रान्त के 12 वीं शताब्दी के राजा थे जो बहुत ही पराक्रमी राजा थे उन्होंने अपने राज्य को बाहरी आक्रमण कारियो से हमेशा बचाया। इनसे हमारे आने वाले पीढ़ियों को प्रेरणा लेने की जरूरत है।
पूर्व मुम्बई जिला अध्यक्ष चन्द्रमा पासी ने कहा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि महाराजा बिजली पासी के किले को धरोहर के रूप में संरक्षित किया जाए। वसई तहसील अध्यक्ष हरिश्चन्द्र सरोज ने कहा कि महाराजा बिजली पासी के वीरगाथा को स्कूलों कालेजो के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए ताकि हमारी नई पीढ़ियां इसे ग्रहण कर आगे बढ़ सकें।
रवि गुप्ता दिंडोसी विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पासी समाज में अनेक राजा महाराजा हुए हैं जिनकी धरोहर को सरकार के स्तर पर संरक्षण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए।
महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी अपनादल ने कहा कि देश का पूरा दलित समाज एकजुट होकर अपने राजा महाराजाओं महापुरुषों के लुप्त होते इतिहास को संरक्षित करें। अपना दल एस द्वारा आशीष गोस्वामी न्यू मुम्बई अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के नए सदस्य बनाकर अपनादल को मजबूत किया जाए। इस कार्यक्रम में अपनादल के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने सक्रिय सदस्यता ग्रहण किया।
महेंद्र वर्मा ने कहा कि आने वाले आगामी चुनावों में अपना दल एस महारष्ट्र में अपने उम्मीदवार उतारेगी जिसकी तैयारी अभी से ही की जा रही है।
कार्यक्रम में उमाशंकर गुप्ता, अनिल यादव, मुकेष कुमार, उपेंद्र सरोज, राहुल यादव, संदीप यादव, मुकेष कुमार सरोज, सुनील पाटिल, दीपचंद यादव, नितेश गुप्ता, दीपक यादव, रानी शर्मा, राम गुप्ता, लक्की गुप्ता, सच्चा विश्वकर्मा, हिमांस घोष, अरुण यादव, पुष्पा गुप्ता, आर्यन पटेल, माता शंकर दुबे आदि लोगों ने सक्रिय सदस्यता ग्रहण किया।

Related posts

राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर के सत्कार समारोह में राज के पुरोहित, गोपाल शेट्टी, डॉ श्याम अग्रवाल और पुरुषोत्तम केजरीवाल की उपस्थिति

hindustanprahari

मानसून की पहली बारिश बनी आफत: अलग-अलग हादसों में 13 लोगों की हुई मौत

hindustanprahari

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लालजी प्रसाद को सौंपा योगी आदित्यनाथ का डॉ अंबेडकर अवार्ड

hindustanprahari

Leave a Comment