City mobile reporter

मनमोहन जायसवाल और मंगल प्रभात लोढा ने वीर जवानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

Image default
Spread the love

मुंबई : (प्रतिनिधि : प्रीतम सिंह)शुक्रवार (27 अक्टूबर, 2023) को मुंबई के गांवदेवी में अवार्ड वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम लोढा फाउंडेशन द्वारा संचालित शारदा मंदिर हाई स्कूल में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के आयोजक आकृति आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक मनमोहन जायसवाल थे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । इस कार्यक्रम का थीम ‘The Real Heroes Of Society’ था।

बता दे कि कार्यक्रम में देश के कुछ वीर सैनिक, मुंबई पुलिस के जवान तथा समाज के कुछ समाजसेवी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा थे।

कार्यक्रम में मंजू लोढ़ा, योगाचार्य देवेन्द्र भाईजी, पद्मश्री डाक्टर सोमा घोष, एस. पी.आहूजा, श्याम सिंघानिया, डॉक्टर मेघा फनसालकर, शशि त्रिपाठी, अजय कांत रुइया, अभिषेक दुधईया, खेमचंद भागनानी, ए. डी. मानेक और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वीर जवानों और समाज सेवा क्षेत्र में अपना योगदान देने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के आयोजक मनमोहन जायसवाल की बात करे तो लगभग 10 साल से अधिक समय से वे कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे है। उनके कार्यक्रम में न केवल देश बल्कि विदेशों के कई दिग्गज अतिथि शामिल हो चुके है।

Related posts

शमा सिकंदर बीएमसी कार्यकर्ताओं और कॉलेज के छात्रों के साथ स्वच्छ भारत अभियान में हुई शामिल

hindustanprahari

मतदाता २३ अप्रैल तक वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा सकते है

hindustanprahari

जमा पानी पंपिंग द्वारा टंकियों में जमा करने वाली यंत्रणा कार्यान्वित करें

hindustanprahari

Leave a Comment