
अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच द्वारा राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न
नवी मुंबई। अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच (रजि.) द्वारा डॉ. शिवदत्त शुक्ल स्मृति सम्मान एवं देवेंद्र पांडेय स्मृति राष्ट्रीय सम्मान – २०२५ समारोह का भव्य आयोजन संस्था की अध्यक्ष डॉ अलका पांडेय की अगुआई में 28 मार्च 2025 की शाम नवी मुंबई, सानपाड़ा स्थित हाइवे व्यू शिकारा होटल में सम्पन्न हुआ।
इस समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार पवन तिवारी ने की एवं मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार कमलेश पाठक रही। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक मेहरा (एम. डी शिकारा कंपनी ऑफ ग्रुप), डॉ. दयानंद तिवारी (वरिष्ठ साहित्यकार) सयाली शिंदे (नगरसेवक), अनिल गलगली (आरटीआई एक्टिविस्ट), सेवा सदन प्रसाद (वरिष्ठ लघुकथाकार), प्रमिला शर्मा (वरिष्ठ कवयित्री एवं महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी सदस्य), रामप्यारे सिंह रघुवंशी (वरिष्ठ साहित्यकार) उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम का संचालन कुमार जैन ने किया एवं आरती पाण्डेय आनंद ने उनका साथ दिया।
मुंबई सहित देश के विभिन्न शहरों पधारे कवि, कवयित्रियों और साहित्यकारों का डॉ. अलका पाण्डेय, डॉ. अनामिका अवस्थी, डॉ. अश्विन पाण्डेय, आरती पाण्डेय, नीरजा ठाकुर, दिया आनंद, आहान पाण्डेय, अबीर पाण्डेय, अभिलाष शुक्ल, साधना शुक्ल, डॉ. अरुणा बाजपेई, जया पाण्डेय, चित्रा गुप्ता, मालती सिंह ने सहृदय स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह, शॉल, तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया। अपने अध्यक्षीय उदबोधन में त्यागमूर्ति हिडिम्बा के रचनाकार पवन तिवारी ने कहा कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले व्यक्तित्वों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित करना यह हर जागरूक व्यक्ति, संस्था अथवा संस्थान का दायित्त्व है। जिससे अन्य व्यक्ति भी अच्छे कार्य करने हेतु प्रेरित होते हैं और यह दायित्त्व एक अकेले अपने दम पर अलका पांडेय अग्निशिखा मंच के माध्यम से निभा रही हैं। यह निश्चित ही प्रशंसनीय है। वह एक प्रेरणादायी व्यक्तित्त्व हैं। मैं उनकी सराहना करता हूँ तथा आशा करता हूँ कि लोग उनसे प्रेरणा लेकर, उनके साथ जुड़कर समाज सेवा में योगदान देंगे, साथ ही आज सम्मानित विभूतियों का अभिनन्दन करता हूँ। अंत में मंच की अध्यक्ष अलका पांडेय ने सबका आभार व्यक्त किया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में लखनऊ की उषा बाजपेई को साहित्य शिरोमणि, अहमदाबाद की कुमुद वर्मा को साहित्य भूषण, प्रयागराज के दयाशंकर प्रसाद को साहित्य भूषण, छत्तीसगढ़ के गोविंद पाल को साहित्य शिरोमणि, मुंबई की नीता बाजपेई को कला शिरोमणि, नवी मुंबई की सीमा त्रिवेदी को समाज भूषण, इंदौर के अरुण बाजपेई को साहित्य शिरोमणि, खारघर की चंद्रिका व्यास को साहित्य शिखर, मुलुंड के संजय दुबे को समाज भूषण, कोपरखैरने के दिलीप ठक्कर को समाज गौरव, पारसी हिल नवी मुंबई की उषा दत्त को समाज शिखर, वाशी की नीलम गुप्ता को पतंजलि शिखर, कुर्ला की कमलेश गुप्ता को शब्द शिखर, ठाणे की शिवानी गायकवाड को समाज गौरव, राजस्थान की मंजू शर्मा जाखड़ को साहित्य शिखर, वाशी के महेश सुतार को समाज गौरव, अंधेरी की मिथिला पुरोहित को कला गौरव, कोपरखैरने की प्रतिभा कारलेकर को समाज शिखर पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में चंद्रिका व्यास, मिनाक्षी शर्मा, अनुराधा सिंह, पूजा आलूपुरिया, सीमा द्विवेदी, ओम प्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश पांडेय, सुरेंद्र प्रसाद गई, ओम प्रकाश सिंह, नीरजा ठाकुर, अंजू शर्मा, रामस्वरूप साहू, सूर्यकान्त शुक्ल, संतोष पांडेय, दयाशंकर प्रसाद, उषा बाजपेई, कुमुद वर्मा, दिलीप ठक्कर, शोभा ठक्कर, अनिल राही, कमलेश पाठक, हेमलता मानवी, मदन गोपाल अकिंचन, अरुण प्रकाश अनुरागी, नीलम गुप्ता ने मंच पर अपनी अपनी सुंदर रचनाओं से सभी अतिथियों का मन मोह लिया।