

मुंबई। मुंबई ग्लोबल पब्लिकेशन की ओर से अवार्ड नाइट मुंबई पुरस्कार समारोह का आयोजन मुक्ति ऑडिटोरियम मॉडल टाउन अंधेरी में किया गया। इस अवॉर्ड शो का नाम है ‘इंडियन स्टार अवार्ड’। मुंबई ग्लोबल की ओर से यह 23 वां सफल अवॉर्ड शो रहा। मुंबई ग्लोबल समाचार पत्रिका के संपादक और सीईओ राजकुमार तिवारी और अमित गुप्ता इस अवार्ड शो के आयोजक हैं। इंडियन स्टार अवार्ड में देशभर के जानेमाने नागरिक, कलाकार, समाजसेवक, व्यापारी, राजनेता आदि सभी वर्ग के लोगों की उपस्थिति देखी गई। इस अवार्ड शो में मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता दीपक पराशर और अभिनेत्री मोनिका बेदी की उपस्थिति रही। शो की एंकर जयश्री पंवार ने अवार्ड शो को बेहतरीन ढंग से संचालित किया। चीफ गेस्ट के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर अजय मोहन सहाय (फॉर एक्सीलेंस इन इंडियन सिनेमा) उपस्थित रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मन्नत इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड एम डी एंड सीईओ रविन्द्र कुमार, प्रोड्यूसर और फाइनेंसर डॉ निकेश ताराचंद माधानी, बेस्ट एक्टर और बिजनेस टाइकून जयप्रभु लिंगायथ, प्रेसिडेंट मुम्बई डिस्ट्रिक्ट महिला विंग आरती साल्वी, मुम्बई जनरल सेक्रेटरी एनसीपी सुदर्शन राणा, डॉ. निलवेल्ले जे करवाना (नेकज़ाद एंटरटेनमेंट) उपस्थित रहे। सेलिब्रिटी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में अभिनेत्रियां खुशी मुखर्जी और अर्जुमन मुगल उपस्थित रहे।
अवार्ड नाईट मुम्बई में इंडियन स्टार अवार्ड से कई लोगों को नवाजा गया जिनमें मॉडल अमृता मिश्रा, मराठी हिंदी की फेमस एक्ट्रेस श्रेया देशमुख, उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष एनसीपी अजय विचारे, उत्तर मुम्बई जिला अध्यक्ष एनसीपी एडवोकेट इंद्रपाल सिंह, समाजसेवक ह्यूमन राइट कंसल्टेंट छत्तीसगढ़ के डॉ सौरभ निरवानी, सेलिब्रिटी सिंगर वॉइस ऑफ किशोर कुमार मंगेश वड़ागले, समाजसेवक जसविंदर सिंह राणा, कॉस्मेटोलॉजिस्ट आरती भाटिया, ज़ोया क्रिएशन ऑनर मोना मिश्रा, इंटरनेशनल मॉडल एक्ट्रेस सना खान, मॉडल एक्ट्रेस किरण मिस्त्री, मेकअप आर्टिस्ट अनामिका सितलानी, शो डायरेक्टर मॉडल डॉक्टर तरन्नुम अजीज शेख, एक्ट्रेस शर्मिला डे, चेयरमैन सूर्या लॉजिस्टिक कोरियर एंड कार्गो सोनल तुषार रावल, तंत्राचार्य और ज्योतिषचार्य स्वामी भावनी महराज, प्रेसिडेंट होप चैरिटेबल ट्रस्ट जिग्नेश गांधी, मॉडल स्वागता बोस, एसोसिएट ब्रांडिंग पार्टनर कोआपरेट ऐड ऑन कैब मुस्कान सहाय, सामाजिक कार्यकर्ता अनिता खंडेलवाल, बिजनेस अचीवर्स पुष्पा जैन, समाजसेवी किरण अग्रवाल, इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर मेकअप आर्टिस्ट करिश्मा सुनील खारदिकर, समाजसेविका बिजनेस वीमेन विजया चंदक, डांस मूवमेंट थेरेपिस्ट डॉक्टर ममता, फिल्म राइट रमेश गुजराल, मॉडल सारा मंसूरी, अस्तित्व सोशल फाउंडेशन सुवर्णा कोठवाड़े, अभिनेत्री बबिता मिश्रा, अभिनेत्री सोशल एक्टिविस्ट पूर्वा साहा, गुजराती एक्ट्रेस नयना कुनपारा, स्टेट प्रेसिडेंट आरटीआई सेल महाराष्ट्र मनीषा पी खरे, बेस्ट फेस ऑफ द ईयर इरा सोन, निर्माता आर पी शर्मा, फॉर्मर डायरेक्टर एंड बोर्ड मेंबर एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस चैयरमैन डॉक्टर अमोद शर्मा, गायक अमित कुमार, लिरिसिस्ट म्यूजिक कंपोजर अश्विन निषाद, इंफ्लूएंसर सादिया सोलकर, निर्माता अनवर शेख़, अभिनेत्री परफ़ॉर्मर शीरीन फरीन,आरपीआई चीफ सेक्रेटरी महाराष्ट्र प्रदेश अठावले ग्रुप महाराष्ट्र संघमित्रा ताई गायकवाड़, नरेश कोली, कमलेश कुमार।
पीआर प्रमोशन मयूरी मीडिया वर्क सीईओ पुनीत आर खरे ने किया है। बिजनेस टाइकून जयप्रभु लिंगायथ कई कंपनी के मालिक है, फिल्म निर्माता और अभिनेता हैं, इनकी ‘फिल्म स्केरी फारेस्ट’ आने वाली है, जिसमें यह मुख्य भूमिका में है। इसके साथ इनकी तीन अपकमिंग फिल्म हैं। इस अवार्ड से पुरस्कृत होकर अभिनेत्री मॉडल अमृता मिश्रा भी काफी उत्साहित हुई।
मुम्बई ग्लोबल के सीईओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि वह हमेशा अवॉर्ड शो का आयोजन करते रहते हैं। उनका एक उद्देश्य है कि उन सभी सम्मानित जनों को पुरस्कृत करना जो अपने अपने फील्ड में बेहतरीन कार्य करते हैं, उन्हें प्रोत्साहित करना और सम्मानित करना उन्हें सुकून देता है। साथ ही नए कलाकार, समाजसेवी आदि को भी अवार्ड देकर प्रोत्साहित करना ताकि वे अपना बेहतरीन कार्य कर सके।