वसई/सूर्यकांत देशपांडे:- स्वामी विवेकानन्द और राजमाता जिजाऊ की जयंती के अवसर पर यहां रामकृष्ण मिशन सकवार के पूर्व छात्र संघ की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर गतिविधि.
इस वर्ष पंचक्रोशी से दादी-नानी एवं पूर्व विद्यार्थी, शिक्षक वर्ग एवं युवाओं ने भाग लेकर 96 बोतल रक्त एकत्रित किया।
रक्त संग्रह हेतु सरला ब्लड बैंक वसई को बहुमूल्य सहयोग मिला
इस कार्यक्रम के उद्घाटन में बोईसर विधानसभा विधायक श्री विलास तारे साहब अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक तारे साहब, रामकृष्ण महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।
इस रक्तदान शिविर की योजना पूर्व छात्र रोशन भोईर, अमर भोईर, रूपेश खिलारे ने बनाई थी। साथ ही रवीन्द्र पाटिल सर, अभ्यंकर सर और रामकृष्ण मिशन के शिक्षकों का बहुमूल्य सहयोग मिला।