ठाणे। उत्तर भारतीयों की आस्था का महापर्व छठ दिवा शहर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए समाजसेवक सचित चौबे की ओर से दिवा पूर्व के दातिवली रोड स्थित गणेश तालाब में सूर्य को अर्घ्य देने की व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां प्रसिद्ध गायक विजय मिश्रा (नाना), सुनील तिवारी और अंजली तिवारी ने एक से बढ़कर एक छठ मइया के गीत प्रस्तुत किए.
विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी उत्तर भारतीयों का महापर्व छठ पूजा पर गणेश तालाब में छठ व्रतियों के लिए अस्त व उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्यवस्था की गई थी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें गायकों ने एक से बढ़कर एक छठ मइया के गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने गुरुवार को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं, शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार के लिए सुख व समृद्धि की कामना की. इसके साथ ही यह महापर्व संपन्न हुआ. यहां पर सभी अतिथियों का सत्कार शॉल व पुष्प गुच्छ देकर किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुशील पांडे, संतोष तिवारी, अनुराग चौबे, अमित शुक्ला, विनायक सिंह, प्रदीप जयसवाल, कृष्णकुमार शुक्ला, युवराज यादव, अशोक मिश्रा, भूपेंद्र मिश्रा, श्याम यादव, विकास चौबे, राकेश तिवारी, मुकेश पांडेय, कौशल त्रिपाठी, संतोष मिश्रा, आनंद मिश्रा, प्रेम श्रीवास्तव, अनिल पांडेय, अंशुल चौबे सहित अन्य कार्यकर्तओं ने कड़ी मेहनत की.