City

गणेश भक्तों की श्रद्धा को सराहते हुए पीयूष गोयल ने दी गणपति बप्पा को विदाई

Image default
Spread the love

मुंबई। मुंबई में मंगलवार का पूरा दिन गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू-जल्दी आ जैसी जयकारों से गुंजायमान रही और कुछ ऐसे ही भक्तिमय माहौल में केंद्रीय मंत्री और उत्तर मुंबई से सांसद पीयूष गोयल भी नजर आए जब उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र मलाड में विसर्जन के मौके पर गणपति बप्पा को विदाई दी। इस दरमियान बीएमसी और स्थानीय बीजेपी ईकाई पुलिस की ओर से काफी इंतजाम किए गए थे और हर गली मोहल्ले और सड़कों पर भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही थी। गणेश भगवान की शानदार सजी धजी मूर्तियों को भक्त बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते हुए शानदार विदाई देते हुए दिखाई दिए। इस मौके पर गोयल ने महिलाओं, बच्चों और सभी गणेश भक्तों का हौसला अफजाई करने के साथ साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया और उनकी प्रतिबद्धता को सराहा। मलाड विधान सभा अध्यक्ष सुनील कोली द्वारा भुजाले तलाव में आयोजित विसर्जन समारोह में उन्होंने कहा कि गणेशोत्सव महज एक त्यौहार ही नहीं, बल्कि समाज के सभी वर्गों, खासकर युवाओं को एक कड़ी में पिरोने वाला उत्सव है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, “भूले भटकों को राह दिखाते, बप्पा बिगड़े काम बनाते।आज विधि अनुसार बप्पा हमसे विदा जरूर ले रहे हैं लेकिन उनके आशीर्वाद से अगले बरस पुनः जोरदार स्वागत के साथ गणेश उत्सव मनाएंगे।” इस मौके पर उन्होंने दर्जनों विसर्जन स्थलों का दौरा किया और जगह जगह गणेश भक्तों के साथ सेल्फी खिंचवाई और 50 से अधिक पंडालों का दौरा किया।
गौरतलब है कि गणेशोत्सव के 10 दिनों के दौरान केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आस्था और भक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए लगभग 50 गणेश पंडालों का दौरा किया जिनमें से अधिकांश उत्तर मुंबई में हैं। दो पहले उन्होंने अपने परिवार के साथ मुंबई के प्रसिद्ध गणेश पंडाल लालबागचा राजा में भगवान गणेश को पूजा अर्पित की और मुंबई तथा देश की समृद्धि और विकास के लिए आशीर्वाद मांगा था।

Related posts

एक्ट्रेस मंदाकिनी के हाथों आईसीसीए अवॉर्ड से सम्मानित हुए बिजनेसमैन डॉ निकेश जैन माधानी

hindustanprahari

अपना दल एस मुम्बई कार्यालय का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

hindustanprahari

“डेनरॉन बनाम ब्लिस कंसल्टिंग: आरोपों और राजनीतिक साज़िशों के बीच कानूनी गाथा गहराती गई”

hindustanprahari

Leave a Comment