City

गौरीशंकर चौबे ने की शताब्दी हॉस्पिटल में आईसीयू बेड बढ़ाने की मांग

Image default
Spread the love

दिंडोशी विधानसभा के नागरिकों की मांग पर द्वारकामाई चैरिटी संस्था ने की पहल

मुम्बई उपनगर की लगभग 15 लाख जनसंख्या के अनुपात में नगण्य है आईसीयू बेड की संख्या

मुम्बई। दिंडोशी विधानसभा के नागरिकों की मांग और उपनगर की जरूरतों के आधार पर द्वारकामाई चैरिटी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर चौबे ने शासन-प्रशासन को लिखित पत्र देकर कांदिवली पश्चिम स्थित डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर (शताब्दी) हॉस्पिटल में आईसीयू बेड की संख्या 500 से 1000 तक बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि केवल मुम्बई उपनगर की जनसंख्या लगभग 15 लाख के करीब पहुंच गई है और जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस जनसंख्या के अनुपात में आईसीयू बेड की संख्या नगण्य है।
बता दें कि मुम्बई उपनगर के गरीब मरीजों के लिए कांदिवली में शताब्दी हॉस्पिटल ही एकमात्र विकल्प है। गौर करने वाली बात यह है कि पालघर जिला के वसई-विरार और मीरा-भायंदर के निवासी भी सबसे पहले इसी अस्पताल में अपना इलाज करवाने आते हैं लेकिन आईसीयू बेड की उपलब्धता के अभाव में उन्हें कूपर, नायर, केईम जैसे बड़े हॉस्पिटलों में भेज दिया जाता है।
श्री चौबे ने पत्रकारों को बताया कि वह जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री और सम्बन्धित विभाग अधिकारियों से भेंट कर इस विषय पर उनका ध्यान आकृष्ट करेंगे।

Related posts

घरेलू कामगारों के बच्चों को अंधेरी में किया गया सम्मानित

hindustanprahari

मुंबई के कालबादेवी-जवेरी बाजार क्षेत्र में पुनर्विकास से बनेगा ‘ड्रीम कॉरिडोर’, शहर को मिलेगा नया अंतरराष्ट्रीय स्वरूप

hindustanprahari

एक्ट्रेस मंदाकिनी के हाथों आईसीसीए अवॉर्ड से सम्मानित हुए बिजनेसमैन डॉ निकेश जैन माधानी

hindustanprahari

Leave a Comment