State

समाजसेविका और साहित्यकार अलका पांडेय का चित्रकूट में सम्मान

Image default
Spread the love

चित्रकूट। भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में वैश्विक साहित्यिक संस्कृत एवं ज्योतिष शोध संस्था का साहित्यिक कार्यक्रम में चित्रकूट में रखा गया था। जहां पर मुंबई की साहित्यकार और समाजसेवी तथा अग्निशिखा मंच की संस्थापिका व अध्यक्ष अलका पांडेय का सम्मान किया गया।
33 वर्षो के सामाजिक और साहित्यिक कार्यों को देखते हुए संस्था द्वारा अलका पांडेय को साहित्य शिल्पी सम्मान एवं नीलू गुप्ता साहित्यिक सम्मान और निशुल्क संस्था की सदस्यता दी गई।
अलका पांडेय के उपन्यास अनुराग का अवसाद का लोकार्पण देश विदेश से आए हुए अतिथियों के कर कमलों द्वारा भी हुआ।
अलका पांडे ने संस्था की अध्यक्ष सुनीता चौहान उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

“King of King” हुसैन मकरानी के जन्मदिन पार्टी में युवाओं का जबरदस्त जोश

hindustanprahari

कल्याण तालुका हौशी शरीर सौष्ठव संस्था की ओर से बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता संपन्न

hindustanprahari

दिव्यांग समाजसेवी नीलोत्पल मृणाल ने यूनिवर्सल रनर्स के साथ मिलकर G20 Neon मैराथन का दिल्ली में किया आयोजन

hindustanprahari

Leave a Comment