Entertainment

विशिष्ट हस्तियों को टीनू वर्मा, अनूप सिंह ठाकुर और डॉ निकेश जैन माधानी ने दादासाहेब फाल्के सिने आर्टिस्ट एंड टेक्नीशियन अवार्ड से किया सम्मानित

Image default
Spread the love

विशिष्ट हस्तियों को टीनू वर्मा, अनूप सिंह ठाकुर और डॉ निकेश जैन माधानी ने दादासाहेब फाल्के सिने आर्टिस्ट एंड टेक्नीशियन अवार्ड से किया सम्मानित

मुंबई। हाल ही में महानगर में दादासाहेब फाल्के सिने आर्टिस्ट एंड टेक्नीशियन अवार्ड 2024 से युवा बिजनेसमैन डॉ निकेश जैन माधानी, साउथ एक्टर अनूप सिंह ठाकुर, एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा सम्मानित हुए।
इस अवॉर्ड शो में तीनों गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे और इन्होंने कई विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित भी किया।
इस अवॉर्ड शो का आयोजन सुकेश पड़वाल, संजीव सिन्हा, शेखर नाईक, अनीस खान और पत्रकार रामकृष्ण मिश्रा ने किया था। उसी अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, एक्टर एजाज खान, एडवोकेट सुनील कुमार, समाजसेवक ठाकुर पंकज सिंह, सूर्यकांत मिश्रा, एडवोकेट शैलेश दुबे, ठाकुर मनोज सिंह, एक्टर नीरज भारद्वाज, डॉ अमर यादव, मॉडल एक्ट्रेस सीमा मीना, कोर्डिस हॉस्पिटल के डॉ रघुबीर सिंह देवरा, भाजपा नेता व बिजनेसमैन मनोज सोलंकी, सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह और पत्रकार अंकित मिश्रा की उपस्थिति रही।
पिछले दिनों इंदौर में युवा बिजनेसमैन डॉ निकेश ताराचंद जैन माधानी को श्री अटल सेवा रत्न सम्मान 2024 इंटरनेशनल प्रेस्टीजियस अवार्ड 2024 की ट्रॉफी देकर शैतान सिंह पाल (एमपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड), डॉ विजय बजाज, अभिनेता रंजीत और बिंदु दारासिंह ने सम्मानित किया।
विदित हो कि डॉ. निकेश जैन माधानी को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेटली के हाथों इंडिया बीआई ब्रांड आइकॉन अवार्ड्स एंड कांफ्रेंस 2024, एक्ट्रेस नीलम कोठारी के हाथों इंडियाज टॉप बिजनेस एंड इंटरप्रेन्योर्स अवार्ड्स 2024, एक्ट्रेस मंदाकिनी (राम तेरी गंगा मैली फेम) के हाथों इंटरनेशनल कंटेंट क्रिएटर अवॉर्ड 2024, ग्लैमर एंड लाइफ स्टाइल अवॉर्ड अभिनेत्री महिमा चौधरी के हाथों और प्रीति झंगियानी के हाथों नेशनल इंपैक्ट अवार्ड 2024 प्राप्त हुआ है।
इसके अलावा डॉ निकेश जैन माधानी फिल्म तेरे नाम की अभिनेत्री भूमिका चावला के हाथों तमस आईकॉनिक अवॉर्ड्स 2024, अभिनेता निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, गदर 2 के एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा और डिस्को डांसर गीत के गायक विजय बेनेडिक्ट एवं शो ओर्गेनाइजर संजीव कुमार के हाथों राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड 2024, रामायण धारावाहिक में सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया के हाथों दादासाहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड 2024, पार्श्वगायक उदित नारायण के हाथों अखंड भारत गौरव अवार्ड 2024, अभिनेता सोनू सूद के हाथों एशियन एक्सीलेंस अवार्ड 2024, अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे, एसीपी संजय पाटिल के हाथों दादासाहेब फाल्के अवार्ड प्रस्तुत आईआईएफए अवार्ड 2023 से सम्मानित हो चुके हैं।
बता दें कि दिल्ली में डॉ निकेश ताराचंद जैन माधानी को वर्ल्ड पीस ऑफ यूनाइटेड नेशन यूनिवर्सिटी द्वारा प्रसिद्ध अभिनेत्री काजल अग्रवाल एवं भारतीय पहलवान नरसिंह पंचम यादव के हाथों ऑनरेरी डॉक्टरेट डिग्री एवं बिजनेस अवार्ड और विंदू दारा सिंह के हाथों आत्मनिर्भर एक्सीलेंस अवार्ड भी मिल चुका है।
इसके साथ ही 2022 में डॉ निकेश जैन माधानी को महाराष्ट्र राज्य के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों गऊ भारत भारती अवार्ड तथा कैबिनेट मंत्री परषोत्तम रूपाला (मत्स्य, दुग्ध व उद्योग मंत्री) के हाथों से गऊ भारत भारती सर्वोत्तम सम्मान 2023 प्राप्त हो चुका है। उन्हें नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुरस्कार 2023 और छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव पुरस्कार 2021 भी मिल चुका है। ब्राइट आउटडोर के सीएमडी योगेश लखानी अपने जन्मदिन पर निकेश जैन को बिज़नेस आइकॉनिक ब्राइट अवार्ड एवं ब्राइट आउटडोर बी.एस.सी. आईपीओ आने की खुशी में बिज़नेस अवार्ड 2023 से सम्मानित कर चुके हैं।

  • संतोष साहू

Related posts

एनटीआर जूनियर ने फैमिली वेकेशन के दौरान ‘देवरा’ के लिए बहाया पसीना

hindustanprahari

फाइव स्टार होटल में संपन्न होगा बॉलीवुड आइकॉनिक अचिवमेंट अवार्ड्स 2024

hindustanprahari

‘अरे घंटा’ का पोस्टर संग्राम शिर्के ने किया लॉन्च

hindustanprahari

Leave a Comment