Entertainment

एक नई कलाकृति के माध्यम से एक भावी पिता का समाज से ‘एक सुलगता सवाल…’

Image default
Spread the love

मुंबई। जल्द आ रही है एक भावी पिता की कहानी जो सीधे समाज से पूछती है कि क्या समाज में बालिकाओं की, कन्याओं की, लड़कियों की हिफ़ाज़त हो सकती है और क्या मेरी बेटी इस समाज में सुरक्षित रहेगी?
‘एक सुलगता सवाल…’ प्रभु कुंज प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित है और सोनी की क्राइम पेट्रोल सीरियल के प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक प्रदीप दलवी द्वारा लिखित और निर्देशित है। प्रदीप दलवी ने इस संवेदनशील विषय को बहुत बख़ूबी से स्क्रीन पर पेश करने की कोशिश की है और उनकी ये पेशकश सभी दर्शकों के दिल को ज़रूर छू जायेगी।
इस विषय को उन्होंने बड़ी नाजुक, नाटकीय और भावनात्मक ढंग से पेश किया है और अपने कलात्मक तरीके से परदे पर लाने का बहुत बढ़िया प्रयास किया है। साथ ही शॉर्ट फिल्म का छायांकन सचिन लोखंडे ने किया है।
प्रसिद्ध अभिनेता सुनील गोडबोले, चैतन्य सरदेशपांडे और प्रदीप पटवर्धन ने अपनी भूमिकाएँ निभाई हैं जो कहानी के साथ न्याय करती है। साथ ही एक्ट्रेस सुप्रिया गायगे, ज्योत्सना विल्सन और ज्योति निसाल भी अहम किरदार में नजर आएंगी। यह लघु फिल्म राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रसिद्ध फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी और दर्शकों के मन में एक ज्वलंत विचार पैदा करेगी।
आशा है कि समाज में इस सुलगते विषय पर बनी इस लघु फिल्म को प्रेक्षक अपना प्यार देंगे और इस कलात्मक लघु फिल्म को सराहेंगे और कामयाबी की ओर ले जायेंगे।

Related posts

राघव जुयाल और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच जबरदस्त एक्शन, “युध्रा” ट्रेलर 2 हुआ लॉन्च

hindustanprahari

दर्शक मास्क टीवी पर ‘आज़मगढ़’ को देख पाएंगे फ्री

hindustanprahari

टॉप ग्लोबल आर्ट म्युझियम टेट मॉडर्न लंदन ने सोनम कपूर को किया शामिल

hindustanprahari

Leave a Comment