City

सोशल वर्कर और फिल्म निर्माता संदीप नागराले को मिला महाराष्ट्र रत्न अवार्ड 2023

Image default
Spread the love

सोशल वर्कर और फिल्म निर्माता संदीप नागराले को मिला महाराष्ट्र रत्न अवार्ड 2023

मुंबई। सोशल वर्कर और फिल्म निर्माता संदीप नागराले को हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर विजय बेनेडिक्ट के हाथों महाराष्ट्र रत्न अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। विजय बेनेडिक्ट ने मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत ‘डिस्को डांसर, डांस डांस, कमांडो’ जैसी कई हिट फिल्मों के लिए गाना गाया था। आई एम ए डिस्को डांसर गाने ने मिथुन के साथ विजय को रातों रात स्टार बना दिया था। आपको आवाज़ प्रेस मीडिया और रविन्द्र बारी द्वारा प्रस्तुत महाराष्ट्र रत्न अवार्ड 2023 का तेरहवीं बार सफलतापूर्वक आयोजन अंजन गोस्वामी और अनिता गोस्वामी ने किया जहाँ मुम्बई रफ्तार न्यूज चैनल के संचालक शैलेश पटेल उनके सहयोगी रहे।
अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में आयोजित इस अवार्ड शो में यूनियन लीडर अभिजीत राणे, अभिनेता तेज सप्रू, संगीतकार दिलीप सेन, गायक विजय बेनेडिक्ट, कॉमेडियन सुनील पाल, बीजेपी लीडर रामकुमार पाल के अलावा कई समाजसेवकों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि संदीप नागराले ने कुछ महीने पूर्व सुप्रसिद्ध मराठी गायक स्वप्निल बांदोड़कर की आवाज़ में एक एलबम भी बनाया है।
गौरतलब है कि सोशल वर्कर, बिजनेसमैन एवं फिल्म निर्माता संदीप नागराले पिछले कुछ वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर एसोसिएशन में अपना बैनर वी एस एन प्रोडक्शन रजिस्टर कर युवा पीढ़ी में जागरूकता लाने के लिए नशामुक्ति पर एक शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया जिसे कई पुरस्कार प्राप्त हुए। साथ वे कई फैशन शो का आयोजन भी करते रहते हैं। लेकिन बॉलीवुड में उनका लक्ष्य कुछ बड़ा काम करना है। उन्होंने फिल्मों में काम करने वाले चालीस बौनों को लेकर फिल्म ‘आखिरी गब्बर’ बनाया जो कि एक तरह का अनूठा प्रयास रहा। फिर लॉकडाउन के दौरान कॉमेडियन सुनील पाल अभिनीत मराठी फिल्म ‘एक होता लेखक’ रिलीज हुई जिसमें वह सह-निर्माता के रूप में जुड़े थे। संदीप नागराले ने एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म के निर्माण की योजना बना रहे हैं जो एक हिडन गैंगस्टर की कहानी होगी। इसकी स्क्रिप्ट को वह शीघ्र ही पूरी कर लेंगे फिर किसी नामचीन एक्टर को अप्रोच करेंगे।
संदीप का प्रयास रहता है कि फिल्म, टीवी, वेब सीरीज में नए प्रतिभाशाली लोगों को काम मिलता रहे।
बॉलीवुड सहित सामाजिक कार्यों में संदीप नागराले को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए महाराष्ट्र रत्न अवार्ड 2023 सहित लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड भी मिल चुका है।

  • संतोष साहू

Related posts

अबेकस प्रशिक्षण से बढ़ रही है विद्यार्थियों की याददाश्त, पालकमंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने की सराहना

hindustanprahari

Woman Shares Transformation A Year After Taking Up Running

hindustanprahari

समाजसेवी व व्यवसायी लखमेंद्र खुराना को मिला पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों ‘भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवार्ड’

hindustanprahari

Leave a Comment