Entertainment

फिल्मसिटी में पूरी हुई निर्माता हरिओम शर्मा के नए म्यूजिक एल्बम “एक हसीना थी” की शूटिंग

Image default
Spread the love

मुंबई। निर्माता हरिओम शर्मा का नया म्यूजिक एल्बम एक हसीना थी जल्द ही लॉन्च होने वाला है। यह म्यूजिक सॉन्ग सारेगामा म्यूजिक पर लॉन्च होगा। इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन रोहिन बनर्जी कर रहे हैं। यह म्यूजिक वीडियो सपना फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है। इसमें मुख्य कलाकार हैं असीम पटवारी, शिवानी गिरी, आशिता जैन, बबीता मिश्रा, समीक्षा गोस्वामी, आयुषी तिवारी। इस म्यूजिक वीडियो के कोरियोग्राफर एग्नेश हैमिल्टन, प्रोडक्शन मैनेजर गौरी दास, एग्जीक्यूटिव प्रोडक्ट प्रोड्यूसर नटवर चावड़ा हैं। तथा म्यूजिक को रीक्रिएट किया है देव आशीष ने। इस म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में पुराने गाने को रीक्रीएट कर एक नई स्टोरी बनाई गई है। इस म्यूजिक वीडियो सांग के निर्माता हरिओम शर्मा दूरदर्शन के लिए वसुंधरा सीरियल का निर्माण कर रहे हैं जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े और अनुभवी कलाकार काम कर रहे हैं। हरिओम शर्मा ने कई हिंदी और मराठी फिल्मों और सीरियल का निर्माण किया है। इनके जीवनगाथा भी बड़ी दिलचस्प है। हरिओम शर्मा हरियाणा के गुड़गांव के भोड़ाकला के निवासी हैं। इनकी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आये, अपनों ने धोखा दिया मगर ये अपनी जंग लड़ते रहे। उनके विपरीत समय में जब उनके सगे रिश्तेदारों ने मुंह मोड़ लिया तब उनकी ईमानदारी और सच्चाई ने उनका साथ दिया। अपना कार्य लगन से करते रहे और अपने दम पर नया मुकाम हासिल किया है। कई नए कलाकार और टीम को इन्होंने काम दिया। इनके कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं। इन्होंने कई फिल्म और सीरीज का निर्माण किया। हरिओम ने बतौर निर्माता मराठी फिल्म थाम्ब लक्ष्मी थाम्ब बनाया जिसमें अभिनेत्री नगमा मुख्य भूमिका में थी। उसके बाद उन्होंने फिल्म कमाल धमाल बनाया और कसाब पर बेस्ड फिल्म टेरेरिस्ट देश के दुश्मन बनाई है।
म्यूजिक एल्बम में काम करने वाले अभिनेता असीम पटवारी इस म्यूजिक वीडियो सॉन्ग को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस सॉन्ग की शूटिंग गोरेगांव फिल्मसिटी में हुई है जो लगभग पूरी हो चुकी है। असीम पटवारी ने बताया कि निर्देशक रोहिन बनर्जी और निर्माता हरिओम शर्मा के साथ काम करना एक अच्छा अनुभव रहा। यह गीत कर्ज फिल्म के सुपरहिट गीत का रिमेक है लेकिन इसका फिल्मांकन बेहद खूबसूरती से किया गया है। गाने को गति देता हुई एक नवीन रोमांचक कहानी रची गई है जो श्रोता और दर्शकों को आकर्षित करेगी।

Related posts

दीपिका चिखलिया की धारावाहिक ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ ने पूरे किये 100 एपिसोड 

hindustanprahari

एशियन आईकॉनिक अवार्ड समारोह में सोनू सूद और विंदू दारा सिंह हुए सम्मानित

hindustanprahari

फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के फर्स्ट पोस्टर में लंगोट में दिखे कार्तिक आर्यन

hindustanprahari

Leave a Comment