मुंबई। महानगर में डॉक्टर 365 बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर 2025 आयोजित किया गया। बॉलीवुड में संघर्षरत लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया यह वार्षिक स्वास्थ्य सेवा पहल है जिसका आयोजन मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित चित्रकूट ग्राउंड में हुआ। इस स्वास्थ्य सेवा संबंधी कार्यक्रम का नेतृत्व डॉक्टर 365 के चेयरमैन डॉ. धर्मेंद्र कुमार और प्रसिद्ध अभिनेता-निर्माता-निर्देशक धीरेज कुमार (क्रिएटिव आई लिमिटेड के चेयरमैन) ने किया जिसमें 50,000 से अधिक लोगों ने नाना प्रकार के स्वास्थ्य सेवाओं का निःशुल्क लाभ उठाया।
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, सुजाता मेहता, उपासना सिंह, सीरियल निर्माता अशित मोदी, एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा, दीपक पराशर, अली खान, संगीता तिवारी, सहिला चड्ढा, लेखिका-शायरा संध्या रियाज़, सेलिब्रिटी डिजाइनर अर्चना कोचर की विशेष उपस्थिति रही।
इनके अलावा सद्गुरु श्री दयाल जी और गुरु मां जैसे प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और मध्यप्रदेश की सांसद हिमाद्री सिंह भी उपस्थित थे।
साथ ही मनु श्रीवास्तव (वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार में “राइट टू सर्विस” के मुख्य आयुक्त), पद्मश्री डॉ. सोमा घोष, जीएसटी कमिश्नर डॉ. स्मिता डोलस सोमाने, भाजपा नेता भारती लवेकर और विनोद शेलार, एफडब्लूआईसीई के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी भी उपस्थित रहे।
इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में इज़राइल के वाणिज्य दूतावास कोबी सोशानी, जॉर्जिया के वाणिज्य दूत सतिंदर आहूजा, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चेतन देसाई, क्रिटिकेयर हॉस्पिटल चेन के मालिक डॉ. दीपक नमजोशी और मासूमा नमजोशी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी विशेष पुलिस महानिरीक्षक मोहन राठौड़, एसीपी संजय पाटिल और एसीपी चंद्रकांत कटकर ने भी भाग लिया। वहीं विवेक प्रकाश ने गणेश वंदना और मोहम्मद अयाज ने देशभक्ति गीत गाकर सबका ध्यान आकर्षित किया। अतिथियों ने इस पहल की खुले दिल से प्रशंसा की।
डॉ. धर्मेंद्र कुमार और धीरज कुमार ने सभी प्रमुख अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन वैभव शर्मा और सौंदर्या ने कुशलतापूर्वक किया।
इस शिविर में बॉलीवुड कलाकारों, तकनीशियनों, बैकस्टेज कर्मियों, मीडिया कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं।
इस महा आरोग्य शिविर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच और टीबी स्क्रीनिंग रखी गई। 4 करोड़ रुपये की दवाइयों के साथ चश्मे और व्हील चेयर का वितरण किया गया तथा आंखों की जांच की गई और महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं रखी गई।
डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस पहल के तहत पिछले शिविरों में 5.56 करोड़ से अधिक मरीजों की जांच की गई है और इस साल की उपस्थिति रिकॉर्ड तोड़ रही है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के 2026 तक गुजरात को टीबी मुक्त बनाने के दृष्टिकोण के साथ पहल को आगे बढ़ाने की योजना पर जोर दिया।
धीरेज कुमार ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रमुख योगदानकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, जिनमें दंगल टीवी के मनीष सिंघल और निर्माता रमेश तौरानी का उल्लेखनीय सहयोग शामिल रहा।
डॉ. धर्मेंद्र कुमार और धीरेज कुमार ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भगवान शिव के आशीर्वाद से मानवता की सेवा जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। साथ ही स्वस्थ भारत देश हमारा का नारा बुलंद किया।
- संतोष साहू