डॉ मुस्तफा यूसुफ अली गोम द्वारा लिखित पुस्तक ‘नरेंद्र मोदी संवाद नये भारत का संकल्प’
मुंबई। दिनाँक 29 जून को वाग्धारा कला महोत्सव में मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के द्वारा डॉ. मुस्तफ़ा युसूफअली गोम की लिखी पहली पुस्तक ‘नरेंद्र मोदी संवाद नए भारत का संकल्प’ का विमोचन अंधेरी पश्चिम के मुक्ति सभागार में किया गया।
मंच पर आयोजक वागीश सारस्वत, लेखक – निर्देशक रूमी जाफ़री, प्राचार्य अजय कौल, कला निर्देशक जयंत देशमुख उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्साही और दृष्टि संपन्न नेतृत्व को समर्पित यह पुस्तक, भारतीय जनमानस की उम्मीदों और सपनों का प्रतिबिंब है। डॉ. गोम ने इस पुस्तक के माध्यम से श्री मोदी की नेतृत्व शैली और उनके द्वारा विकसित आदर्श भारत की दृष्टि को साझा किया है। उनके नेतृत्व में देश के समग्र विकास की दिशा में की गई प्रगति को यह पुस्तक उजागर करती है। इस पुस्तक का प्रकाशन मुंबई हिंदी अकादमी द्वारा किया गया है।
संतोष साहू की रिपोर्ट