City Politics

बहुजन विकास आघाड़ी का पालघर लोकसभा चुनाव प्रचार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।

Image default
Spread the love

पालघर : शिरसाड भामटपाडा के यहां साईं बाबा मंदिर से दर्शन कर लोकसभा चुनाव प्रचार का शुरुवात आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस समय वहां बहुत भीड़ थी. जननायक माननीय विधायक हितेंद्र ठाकुर, माननीय विधायक क्षितिज ठाकुर के द्वारा किए गए शानदार समाज कल्याण एवं जनकल्याणकारी कार्यों के प्रतिउत्तर में अभियान के शुभारंभ पर जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं अनेक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे। बोइसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश पाटिल।

माननीय विधायक राजेश पाटिल के साथ माननीय पूर्व सांसद बलिराम जाधव, ठाणे जिला सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र पाटिल, वसई पंचायत समिति के अध्यक्ष अशोक पाटिल, पूर्व नगरसेवक जयश्री कीनी, कन्हेय्या भोईर, मिलिंद घरत, जिला परिषद सदस्य कृष्णा माली, कृषि उपज बाजार समिति उपाध्यक्ष पांडुरंग पाटील एवं बाजार समिति के सभी निदेशक, विभाग के सभी दादियां, पूर्व सरपंच, उपसरपंच, सदस्य एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

गांव पाड़ा से लेकर शहर तक प्रचार को स्वतःस्फूर्त प्रतिक्रिया मिल रही है और ऐसा लग रहा है कि महिला-पुरुषों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक भी प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और इस बार मतदाता राजा यह विश्वास व्यक्त कर रहे हैं कि बहुजन विकास अघाड़ी के उम्मीदवार माननीय श्री राजेश पाटिल पालघर लोकसभा से भारी मतों से जीतेंगे।

Related posts

NDA की तरफ से उद्धव ठाकरे के करीबी को टिकट का ऑफर, लग सकता है उद्धव ठाकरे को झटका

hindustanprahari

NDA में सीट शेयरिंग पर बन गई बात ? जानें, BJP, Shiv Sena और NCP कौन कितने पर लड़ेगा चुनाव

hindustanprahari

पनवेल-कर्जत नए उपनगरीय कॉरिडोर में सुरंग निर्माण कार्य पर अद्यतन, एमआरवीसी ने हाल ही में मुख्य सुरंग-2 (वावरली टनल) की 2 किमी भूमिगत खुदाई पूरी की

hindustanprahari

Leave a Comment