City

2024-25 अंतरिम बजट में एम.आर.वी.सी. के एम.यू.टी.पी. परियोजनाओं के लिए बजट आवंटन

Image default
Spread the love

2024-25 अंतरिम बजट में एमयूटीपी परियोजनाओं के लिए बजट आवंटन

मुंबई : यात्रियों कि सुविधा व रेलवे के विकास के लिए राज्य सरकार का समान अंशदान – इस प्रकार यह 1598 होगा

एमयूटीपी II – 100 करोड़
एमयूटीपी III – 300 करोड़
एमयूटीपी 3ए – 389 करोड़
कुल- 789 करोड़

बजट आवंटन से एमयूटीपी कार्यों को और गति मिलेगी. 17 स्टेशनों के स्टेशन सुधार कार्य के सभी ठेके दिए जा चुके हैं. पनवेल कर्जत नए उपनगरीय कॉरिडोर का काम पूरे जोरों पर है और लगभग 45% काम पूरा हो चुका है… विरार दहानु रेलवे लाइन चोपद्री करण निर्माण का काम भी तय कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है. कल्याण बदलापुर चतुर्भुज कार्य और बोरीवली विरार 5वीं और 6वीं लाइन परियोजना में जमीनी कार्य भी शुरू हो गया है.
उपरोक्त बांते एमआरवीसी के ‘सीएमडी – सुभाषचंद्र गुप्ता’ ने बताई

Related posts

साईनाथ नगरचा राजा” श्री साई कृपा बाळ मित्र मंडळ

hindustanprahari

Overeating Healthy Food Is As Bad As Eating Junk Food

hindustanprahari

स्वराज अभियान की विभागीय कार्यकर्ता बैठकों का उद्घाटन।

hindustanprahari

Leave a Comment