City

मेजर जर्नल राजपाल पुनिया के हाथों ‘वीर अब्दुल हमीद अवार्ड’ से सम्मानित हुए मुस्तफा युसूफ अली गोम

Image default
Spread the love

मेजर जर्नल राजपाल पुनिया के हाथों ‘वीर अब्दुल हमीद अवार्ड’ से सम्मानित हुए मुस्तफा युसूफ अली गोम

मुंबई। केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. मुस्तफा युसूफ अली गोम को दिनाँक १० सितम्बर को रहेजा क्लासिक क्लब में आयोजित परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की शहादत के कार्यक्रम में जन्नत फिल्म संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मुस्तफा युसूफ अली गोम को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए ”वीर अब्दुल हमीद” अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान मेजर जर्नल राजपाल पुनिया, शौर्य चक्र विजेता मधुसुदन सुर्वे, नायक डीप चंद, कारगिल योद्धा तथा जाने माने फिल्म निर्माता-निर्देशक इंदर कुमार के हाथों दिया गया।
पिछले दिनों ही गोम को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस द्वारा राजभवन में आयोजित एक समारोह में डॉ. बी आर अंबेडकर अवार्ड दिया गया था। डॉ. मुस्तफा युसूफ अली गोम को उनके उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों को देखते हुए दिया गया।
डॉ. मुस्तफा युसूफ अली गोम का कहना है कि सामाजिक सम्मान हमें प्रेरणा देते हैं कि हमें अभी और काम करना है, समाज की सेवा देश की सेवा हर आदमी की प्रमुख भूमिका होनी चाहिए। हमारे जवान देश की सरहदों पर अपनी कुर्बानिया देते हैं। ऐसे में हम आम लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि हम सब मिल कर उनकी शहादत को याद करें और देश भक्ति की नई ज्वाला युवा समाज की रगो में भरें।
डॉ. मुस्तफा युसूफ अली गोम आगे कहते हैं कि जरुरतमंद लोगों का सेवा करने के लिए ना सिर्फ पैसों का जरुरत होता है, बल्कि कौशल और बेहतर समय प्रबंधन का भी आवश्यकता है। कुछ कामों के लिए आपको दूसरों के मदद का भी जरुरत पड़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि सेवा कार्य को शुरू करने से पहले पूरा योजना बनाना आवश्यक है।
ज्ञात हो कि गोम मुंबई के कांदिवली में अंजुमन ए नजमी दाऊदी भोरा जमात के सचिव हैं।

Related posts

रक्षाबंधन पर गौरीशंकर चौबे ने दिंडोशी विधानसभा के माता-बहनों की रक्षा का लिया संकल्प

hindustanprahari

गऊ भारत भारती के दसवें समारोह में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज होंगे मुख्य अतिथि

hindustanprahari

MRVC का कार्य प्रगति पर, अंबिवली स्टेशन पर पब्लिक ब्रिज का काम हुआ पूरा

hindustanprahari

Leave a Comment