National

मुंबई श्री आचार्य ब्राह्मण समाज का स्नेह सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

Image default
Spread the love

समाज द्वारा तीसरी बार ब्राह्मण मुख्यमंत्री बनने वाले देवेन्द्र फडणवीस को “ब्राह्मण-शिरोमणि” से सम्मानित किया जाएगा

मुंबई। मालाड स्थित नाडियाडवाला हॉल में रविवार 22 दिसंबर को मुंबई के आचार्य ब्राह्मण समाज के स्वजातीय बंधुओं का स्नेह सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
समारोह की शुरुआत श्री गणेश व परशुरामजी के पूजन के साथ साथ दीप प्रज्वलन समाजसेवी नागौर वाले सुरेश आचार्य एवं मुंबई श्री आचार्य ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रवीण आचार्य, महासचिव धीरज नागौरी और उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा और कोषाध्यक्ष सुरेश आचार्य के करकमलों द्वारा हुआ। जिसमें समाज के वरिष्ठजन पुरुषों और महिलाओं का विशेष सम्मान किया गया। साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। समारोह में समाज के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।
समाज में भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के संयोजक और सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा ने किया। सुनील शर्मा ने बताया कि भविष्य में हमारा समाज महाराष्ट्र में तीसरी बार ब्राह्मण मुख्यमंत्री बनने वाले देवेन्द्र फडणवीस को “ब्राह्मण-शिरोमणि” से सम्मानित करेगा।
समाज के इस स्नेह मिलन समारोह में मुंबई कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य देवीलाल आचार्य, गौतम आचार्य, रविन्द्र आचार्य, आनन्द आचार्य अविनाश आचार्य, जीतु आचार्य, मनोज आचार्य एवं संध्या-संजीवनी शर्मा ने सराहनीय कार्य किया।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन में नरेंद्र आचार्य, उमेश आचार्य, विशाल आचार्य, भावेश आचार्य, अर्जुन आचार्य, रवि आचार्य, पिंटू आचार्य, हेमंत आचार्य, मिलन आचार्य, कसराज आचार्य और राजेश आचार्य और अन्य ने अथक परिश्रम किया।

Related posts

गुरुग्राम पुलिस का साइबर सुरक्षा समर इंटर्नशिप प्रोग्राम, साहिल बने साइबर-दूत

hindustanprahari

मध्य रेलवे जोन में बजा सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ CRMS का प्रथम नम्बर का डंका

hindustanprahari

पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाएगी तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

hindustanprahari

Leave a Comment