City Politics State Uncategorized

CRMS के अध्यक्ष डॉ प्रवीण बाजपेई की अध्यक्षता में विशाल संयुक्त सभा आगामी मान्यता चुनाव के लिए भरी हुंकार

Image default
Spread the love

रिपोर्ट : प्रतीक गुप्ता
मुंबई : मुंबई : CRMS, RKS, CRABCEU, AIPMA और AIRSTSA ने चुनाव के मद्देनजर आज महाप्रबंधक कार्यालय  के प्रांगण में सभी प्रगतिशील संगठनों से जुड़े सभी  पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला कर्मचारी तथा भारी संख्या में मौजूद रेल कर्मचारियों का जनसैलाब, CRMS के प्रगतिशील पैनल *वट वृक्ष* का परचम लहरा रहे थे। हर तरफ से NPS-UPS गो बैक, एकच लक्ष वट वृक्ष के नारे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में गूंज रहे थे। कर्मचारियों का ऐसा जनसैलाब मानो जैसे कोई आंधी आ गई हो।

CRMS की ये महायुति की आंधी जो एक विशाल रैली में तकरीबन एक किलोमीटर से भी ज्यादा लम्बी थी जिसका नेतृत्व करते हमारे CRMS के अध्यक्ष डॉ प्रवीण बाजपेयी  सहित RKS के कार्याध्यक्ष अध्यक्ष  संजय जोशी, महामंत्री  दिवाकर देव, CRABCEU के कार्यअध्यक्ष  राजेश थोरात, महामंत्री  सिद्दार्थ कांबले  रेल कर्मचारियों की इस विशाल रैली को लेकर CSMT प्लेटफार्म नंबर 7 से होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से पुनः CSMT प्लेटफार्म से होकर मोटरमैन लॉबी के सामने रुके जहां सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में मौजूद कमर्चारियों ने भीषण गर्जना की। जय…जय शिवाजी जय… जय भवानी के साथ CRMS, RKS, CRABCEU, AIPMA, AIRSTSA  जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे।  जिसके बाद CRMS के अध्यक्ष सहित संयुक्त संगठनों के पदाधिकारियों ने मोटरमैन लॉबी में तथा जीएम बिल्डिंग के एंट्रेंस में *छत्रपति शिवाजी महाराज एवं डॉ भीमराव आंबेडकर जी* की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा कर्मचारियों की  विशाल रैली के साथ महाप्रबन्धक कार्यालय के प्रांगण में पहुंचे जहाँ रैली महायुति के प्रचंड द्वार सभा में तब्दील हुई। CRMS के अध्यक्ष डॉ प्रवीण बाजपेई  ने अपने उदगार से उपस्थित विशाल रेल कर्मचारियों का अभिनंदन करते हुए CRMS/NFIR द्वारा किये गये अनगिनत कार्यों एवं प्राप्त उपलब्धियों के बारे मे बताया जैसे महँगाई भत्ता, एसी का पास, बोनस, काम के आठ घंटे, नाईट ड्यूटी अलाउंस इत्यादि दिलवाने के लिए सिर्फ और सिर्फ एक मात्र संगठन CRMS/NFIR के अथक प्रयासों से ही प्राप्त हुए है और अभी भी सिर्फ और सिर्फ NFIR/CRMS तथा CRMS के साथ महायुति RKS,  ABCEU, AIPMA, AIRSTSA ही है जो सरकार द्वारा कर्मचारियों पर कर रहे UPS से कुठाराघात का लगातार विरोध कर रही है और OPS मिलने तक चुप नहीं बैठेंगे OPS के प्रति हम अपने कामगारों के हित के लिए संकल्पित है 

अध्यक्ष  ने उपस्थित सभी साथियों को आगामी आने वाले चुनाव मे *वट – वृक्ष* पर सिक्का मार कर CRMS को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की यही हमारे सभी संगठनो के कर्मचारीयों को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाते हुए सहयोग कर CRMS को प्रथम श्रेणी पर विजयी होने के वटवृक्ष पर मुहर लगाकर अपनी जिम्मेदारी का पालन करें  अध्यक्ष सहित रेल कामगार सेना के कार्याध्यक्ष  संजय जोशी, महामंत्री  दिवाकर देव, सेंट्रल रेलवे ऑल बैकवर्ड क्लास्सेस एम्प्लाइज यूनियन के कार्याध्यक्ष राजेश थोरात, महामंत्री  सिद्दार्थ कांबले  ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि CRMS की कर्मठता, कार्यकुशलता और रेल कर्मचारियों के हितों के लिए अनवरत कार्य करने की शैली से प्रभावित होकर हम सभी ने चुनाव मे CRMS को समर्थन दिया है तथा हर जगह साथ देते रहेंगे। भारतीय रेल में एक मात्र संगठन CRMS ही है जो रेल कर्मचारियों के हक़ OPS के लिए लड़ रही है और उस लड़ाई को और मज़बूत करने के लिए तथा सभी रेल कर्मचारियों को OPS लागू करने के लिए हम सब इस महायुति द्वारा पुरजोर संघर्ष करते रहेंगे जिसके लिए आप सभी को वट वृक्ष पर सिक्का मार कर CRMS को भारी मतों से विजय बनाना है। जिस पर वहाँ भारी संख्या में मौजूद रेल कर्मचारियों के नारों एवं तालियों के गड़गड़ाहट से पूरा महाप्रबंधक कार्यालय गूंज उठा एक ही लक्ष्य “वटवृक्ष” 

OPS लेकर रहेंगे एक ही नारा वटवृक्ष हमारा इस अवसर पर CRMS के अध्यक्ष डॉ प्रवीण बाजपेई, रेल कामगार सेना के कार्याध्यक्ष अध्यक्ष  संजय जोशी, महामंत्री दिवाकर देव, सेंट्रल रेलवे ऑल बैकवर्ड क्लासेज एम्प्लाइज यूनियन के कार्यअध्यक्ष राजेश थोरात, महामंत्री सिद्धार्थतकांबले , AIRSTSA के पदाधिकारी, CRMS के कार्य अध्यक्ष  वि.के सावंत व  अनिल महेन्द्रू, कोषाध्यक्ष  राम गोपाल निम्बालकर  धर्मेश कर्दम अमीर खान एम वाई खान  राम खापटे डी बी रमन महिला अध्यक्ष शिल्पा पालव छाया शेलके युवा मंच मतलूब सिद्धकी गणेश मीना सहित सभी सम्मिलित संगठन  मुंबई मंडल अध्यक्ष विवेक सिसोदिया सचिव संजीव कुमार दुबे राज कुमार तथा सभी शाखाओं के अध्यक्ष सचिव पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और महिला मंच एवं युवा मंच मौजूद रहे। 

सभा का संचालन मंडल सचिव संजीव कुमार दुबे एवं रेल कामगार सेना के प्रशांत ने किया 

यह जानकारी सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल मीडिया सलाहकार आर बी चतुर्वेदी ने दी ।

Related posts

Fit Couples Share Tips On Working Out Together

hindustanprahari

मध्य रेल की 04.11.2024 को मुंबई से चलनेवाली दिवाली और छठ पूजा त्यौहार स्पेशल ट्रेनें

hindustanprahari

ऑलंपिक जज मयूर व्यास को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से कंगना रनौत ने किया सम्मानित

hindustanprahari

Leave a Comment