मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल एक्टिव मोड में हैं. सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी 140 से 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है.
एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना के 80 सीटों पर और अजित पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व वाली एनसीपी के 55 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो महायुति (Mahayuti ) गठबंधन में छोटे सहयोगियों के लिए तीन सीटों का कोटा रखा गया है.