City

आर्या गुरुकुल इंग्लिश स्कूल में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी, बाल कृष्ण की लीलाओं को देखने उमड़ी भीड़

Spread the love

दिवा। दिवा पूर्व के दातीवली रोड स्थित आर्या गुरुकुल इंग्लिश स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान नन्हें बच्चे राधा रानी व कृष्ण की वेशभूषा में नजर आये. बाल कृष्ण अपने ग्वालबालों के साथ स्कूल परिसर में मटकी फोड़ी। बाल कृष्ण की बाल लीलाओं को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था संचालक एड. तुषार चंदर म्हात्रे, प्रज्ञा स्वप्नील पुरकर, मुख्याध्यापिका प्रियंका विशाल ठीकेकर, आंचल राजपूत, रेश्मा मोरे, इंद्रायणी पवार, कुसुम गायकवाड, मनीषा अहिरे, तिल्लोतमा रेखाटे, करुणा मंडलिक, पल्लवी जाधव, मोनाली पवार, नलिनी दोंडे, अंशु गुप्ता, वंदना सुर्वे, भूपेंद्र तिवारी, प्रक्रिति पांडे, बालयोगेश्वर ने मेहनत की।

Related posts

These Fitness Tips Help Take Inches off Your Waistline

hindustanprahari

साईनाथ नगरचा राजा” श्री साई कृपा बाळ मित्र मंडळ

hindustanprahari

हेलो बिटिया के समर्थन में नामी हस्तियां

hindustanprahari

Leave a Comment