City Politics

परिवहन विभाग ने ऑटो रिक्षा पासिंग पर लगाया प्रतिदिन 50 रू का फाईन

Image default
Spread the love

मुंबई : मुंबई मे लोकसभा का ५ वा चरण का चुनाव खत्म होते ही महाराष्ट्र सरकार के परिवहन विभाग ने ऑटो रिक्शा चालकों को लेट पासिंग करने पर प्रतिदिन ५० रू का फाईन मंगलवार २१ तारीख से लागू कर दिया, जिससे रिक्शा चालकों मे रोष का माहोल देखा जा रहा है, रिक्शा चालकों का कहना है की सरकार / प्रशासन हम रिक्शा चालकों पर जुल्म कर रही है, हम दिन का ५०० से ७०० रुपय कमाते है, लेकिन इसमें से भी हमारा जीवन व्यापन नही हो पा रहा है, और अगर इतना फाईन आरटीओ ने लगाना चालू कर दिया तो हम क्या करेंगे। इनकी समस्याओं को देखते हुए अखिल भारतीय वाहतुक चालक मालक संघ (यूनियन) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री / परिवहन मंत्री एकनाथ शिंदे, परिवहन आयुक्त कार्यालय और प्रादेशिक परिवहन कार्यालय अंधेरी पश्चिम को पत्र के माध्यम इनकी समस्याओं के निवारण के लिए पत्र लिखा, यूनियन के संचालक एवम रिक्शा चालकों को उम्मीद है की सरकार / प्रशासन जल्द से जल्द इनको फाइन से मुक्त करेगी।

Related posts

मुंबई लोकल यात्रियों के लिए आई गुड न्यूज, ट्रेनों की बढ़ी संख्या, टाइमिंग और रूट

hindustanprahari

एनआरएमयू ने मध्य रेल में रेल कर्मचारियों के लिए एक उद्योग, एक यूनियन की दिशा में ऐतिहासिक यात्रा शुरू की

hindustanprahari

बविआ उम्मीदवार राजेश पाटिल का दौरा हुआ तेज, मतदाताओं से सीधी मुलाकात अभियान शुरू

hindustanprahari

Leave a Comment