भारत के 327 रनों के लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ़्रीका के आठ बल्लेबाज़ 79 रन बना कर पवेलियन लौट चुके हैं. सात में से चार बल्लेबाज़ों को रवींद्र जडेजा ने पवेलियन लौटाया है.
क्या ऑस्ट्रेलिया, क्या इंग्लैंड और अब क्या साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के सामने हर कोई फेल हो गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए हर टीम को रौंद रही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल से पहले अपनी आखिरी बड़ी चुनौती को भी बेहद आसानी से पार कर लिया.
कोलकाता में रविवार 5 नवंबर को हुए मुकाबले में विराट कोहली के ऐतिहासिक 49वें शतक के बाद रवींद्र जडेजा की घातक स्पिन के दम पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पॉइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान पक्का कर लिया.