कल्याण : कल्याण तालुका हौशी शरीर सौष्ठव संस्था की ओर से और कल्याण तालुका हौशी शरीर सौष्ठव संस्था के संस्थापक अध्यक्ष, कल्याण पूर्व के विधायक श्री गणपत शेठ गायकवाड़ के पुरस्कार के साथ और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत (दादा) शेलके और एडवोकेट संजय मिश्रा के सहयोग से, 17वां कल्याण के तिसई मंदिर पटांगन तीसगांव कल्याण पूर्व में आयोजित किया गया था। “कल्याण उदय”, “कल्याण श्रीमान”, “कल्याण मेन्स फिटनेस”, “कल्याण किशोर”, “कल्याण कुमार” और “कल्याण श्री” इन छह श्रेणियां स्पर्धा का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री एडवोकेट संजय मिश्रा एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत शेलके ने दीप प्रज्ज्वलित एवं श्रीफल प्रदान करके किया गया। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष राजेश भूमे, इंटरनल ऑडिट गणेश मढ़वी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे। स्पर्धा के पुरस्कार संचालन श्री प्रशांत शेलके , एडवोकेट संजय मिश्रा और ब्रिजेश पांडे, उद्योगपति संजय केदारे इन सब के हातो
से किया गया, सभी खिताब विजेताओं को पीजे शंकलेशा ज्वैलर्स के मालिक प्रकाश शंकलेशा ने सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्पर्धा मे स्पर्धक जगदीश म्हात्रे (भारत उदय) स्वर्ण पदक, यश परमार (भारत किशोर) किताब विजेता, शादाब शेख (भारत कुमार) को रजत पदक से विजेताओं को कल्याण तालुका हौशी शरीर सौष्ठव संस्था की ओर से एक ट्रैक सूट और स्मृति चिन्ह से विधायक गणपत शेठ गायकवाड़ ने सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का निर्णायक श्री संतोष गडहिरे, दीपक गावड़े, सुनील गायकवाड, मंगेश मोरे, प्रकाश गावड़े ने किया।
स्टेज मार्शल – आनंद धामनिया
धामणीया , प्रफुल्ल किर्ते, विशाल लोहोकरे
लेखक – हरीश पवार, दिनेश चौधरी आयुष संभे
संचालन – गणेश मढवी और सूत्र संचालक – राजेश भुमे ने किया। इस प्रतियोगिता में 295 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के खिताब विजेता इस प्रकार हैं।
कल्याण उदय
किताब विजेता
संजय पवार -स्काल्पट् फिटनेस
सांघिक विजेते -मसल हंट जिम
सांघिक उपविजेते- मसलबझ फिटनेस
*कल्याण श्रीमान*
*किताब विजेता*
दिनेश धयालकर-नमस्कार मंडळ
सांघिक विजेते-नमस्कार मंडळ
सांघिक उपविजेते- बॉडी झोन जिम्नॅशियम
*कल्याण मेन्स फिटनेस*
*किताब विजेता*
सत्यम यादव-जे के फिटनेस क्लब
सांघिक विजेते- जेके फिटनेस
सांघिक उपविजेते- बॉडी झोन जिम्नॅशियम
*कल्याण किशोर*
*किताब विजेता*
यश दळवी -ऑलंपिया जिम
सांघिक विजेते- मसल हंट जिम
सांघिक उपविजेते- स्टार फिजिक्स
*कल्याण कुमार*
*किताबिजेता*
आशिष व्यवहारे नमस्कार मंडळ
सांघिक विजेते- प्रो हेल्थ क्लब
सांघिक उपविजेते- नमस्कार मंडळ
*कल्याण श्री*
*किताबिजेता*
प्रशांत कुमार-मसल हंट जिम
सांघिक विजेते-मसल हंट जिम
सांघिक उपविजेते- बॉडी झोन जिम्नॅशियम