पुणे : गुरुवार को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर श्री शिव छत्रपति खेल परिसर, बालेवाड़ी स्टेडियम, पुणे, लातूर लोकसभा में आयोजित तृतीय अखिल भारतीय हिंदी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में लोकप्रिय कार्यसम्राट संसद रत्न, राजभाषा समिति भारत सरकार समिति के पूर्व सदस्य, पूर्व सांसद प्रोफेसर डॉ. सुनील बलिराम गायकवाड़ द्वारा लिखित विद्वतापूर्ण पुस्तक “राजभाषा किसे कहते हैं” का प्रकाशन, भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा, राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश जी, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार, राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष भर्तहरि महंतब, एमएसएमई राज्य मंत्री श्री वर्मा जी, गृह मंत्रालय। पुस्तक का प्रकाशन भारत सरकार की सचिव माननीया अंशुली आर्या द्वारा संपन्न हुआ। , श्रीमती जॉली, संयुक्त सचिव।
पूर्व सांसद डॉ. सुनील बलिराम गायकवाड ने लिखा राजभाषा किसे कहते हैं? उन्होंने यह किताब भारत सरकार के तहत 2014 से 2019 की अवधि के दौरान लिखी